इंदौर में चाइना की डोर बेचने वाले दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस कमिश्नर ने चाइना डोर की बिक्री पर लगा रखा है प्रतिबंध।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Thu, 20 Jan 2022 08:30:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Jan 2022 08:30:12 AM (IST)
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में खतरनाक चाइना की डोर के उपयोग को प्रतिबंधित करने के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने आदेश जारी किया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले दो आरोपितों के खिलाफ सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है।
टीआइ अशोक पाटीदार ने बताया कि 4 जनवरी को पुलिस कमिश्नर ने चाइना डोर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया था।यह डोर बहुत खतरनाक है और लोगों व पशु-पक्षियों को नुकसान पहुंचा रही है। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि 50 वर्षीय शकील पुत्र मोहम्मद इस्माइल अंसारी और 54 वर्षीय मोहम्मद आसिम पुत्र मोहम्मद हनीफ अंसारी दोनों निवासी दौलतगंज झंडा चौक पर चाइना की डोर बेच रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक से सात और दूसरे से छह नग चाइना की डोर जब्त की। आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है।
महिला की चेन लूटने वाले आरोपित के मिले सीसीटीवी फुटेज - जूनी इंदौर थाना पुलिस लाड़काना नगर में रहने वाली रिया मोटवानी को धक्का देकर चेन छीनकर भागने वाले आरोपित की तलाश कर रही है। आरोपित ने मंगलवार दोपहर महिला के साथ वारदात की थी। आरोपित की तलाश में पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें आरोपित के फुटेज मिले हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर उसे ढूंढ रही है। फुटेज जारी करते हुए जूनी इंदौर एसीपी दिशेष अग्रवाल ने कहा कि आरोपित को पहचानने वाले उनके मोबाइल 7049108489 और थाना प्रभारी अभय नेमा के मोबाइल नंबर 7049108624 पर सूचना दें, जिससे कि आरोपित को शीघ्र पकड़ा जाए और वह अन्य लोगों के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम न दे सके।