Bajrang Dal Lathicharge: इंदौर पुलिस ने पथराव-झूमाझटकी का वीडियो और बजरंग दल ने आडियो किया बहुप्रसारित
Bajrang Dal Lathicharge: वायरल वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Thu, 22 Jun 2023 07:58:23 AM (IST)
Updated Date: Thu, 22 Jun 2023 11:40:54 AM (IST)
Bajrang Dal Lathicharge: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पलासिया चौराहे पर नशे के खिलाफ प्रदर्शन करने गए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज में जहां दोनों पक्षों के बयान एडीजी विपिन माहेश्वरी के सामने चल रहे हैं, वहीं दोनों की ओर से सबूतों को इंटरनेट मीडिया पर भी बहुप्रसारित किया जा रहा है। बुधवार सुबह से इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता पुलिसकर्मियों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। पथराव के बाद वे भाग रहे हैं और पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं।
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एसीपी पूर्ति तिवारी कार्यकर्ताओं के बीच खड़ी नजर आ रही है। इसमें यह भी दिखाई दे रहा है कि उन्हें बचाने गए डीसीपी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया से झूमाझटकी करते हुए उनकी कालर भी पकड़ी गई है। यह वीडियो एडीजी के सामने अधिकारियों ने सबूत के तौर पर पेश किया है। इसकी जांच चल रही है। वहीं दूसरी ओर बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नु शर्मा और टीआइ संजय सिंह बैस की बातचीत का आडियो भी वायरल हो रहा है। शर्मा कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज होने की बात कह रहे हैं।
टीआइ कह रहे हैं कि इसमें कोई कार्रवाई नहीं करेंगे, लेकिन खात्मा भी तो नहीं हुआ है। भाजपा और आप अलग तो हो नहीं। हम इसमें विधिवत कर रहे हैं। इसके लिए मैडम से भी बात की। इस पर शर्मा कह रहे हैं कि आपकी बात समझ रहा हूं। संगठन ने जो विषय दिए थे, उन पर काम कर रहे हैं। कई थानों में कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट हो गई है। कमाल खान का बालक है। वह तो अभी फरार है। हमारा नशाखोरी के खिलाफ अभियान चल रहा है। नशा खुल के परोसा जा रहा है। हमारा शाम 7.30 बजे धरना प्रदर्शन रहेगा।
हम दो-तीन विषयों को लेकर कर रहे हैं। सीपी को ज्ञापन देंगे। सड़कों पर रातभर युवा नशे में लिप्त रहते हैं। हम उद्घाटन आपके थाने से करेंगे। इस पर टीआइ बोल रहे हैं कि धरना तो ठीक है। दूसरा यह बोल रहा हूं कि स्थायी निकाल करना है तो भाजपा को भी साथ में लेना होगा। घटना में अब तक एडीजी के सामने हिंदू संगठन के आठ कार्यकर्ताओं के बयान हो चुके हैं। वहीं टीआई और एसीपी के भी बयान भी हुए है।
यह था मामला
नशा प्रतिबंधित करने को लेकर 15 जून को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए पलासिया चौराहा पहुंचे थे। इस दौरान कमिश्नर मकरंद देउस्कर से मिलने की मांग को लेकर कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए थे। इस दौरान स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई कार्यकर्ता घायल भी हुए।