Indore News: तीनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को मिली हरी झंडी, कान्ह-सरस्वती नदी की सुधरेगी सेहत
Indore News: नमामि गंगे मिशन, केंद्र के दल ने किया चिह्नित जगह का निरीक्षण, अब टेंडर जारी कर एजेंसी होगी तय।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Wed, 15 Mar 2023 10:15:56 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Mar 2023 10:15:56 AM (IST)
Indore News: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नमामि गंगे मिशन के तहत शहर में बनने वाले तीनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) को हरी झंडी मिल गई है। केंद्र के दल ने एसटीपी के लिए चिह्नित जगह का निरीक्षण किया। दल के सदस्यों ने कहा कि इन एसटीपी के स्थापित होने के बाद निश्चित ही कान्ह और सरस्वती नदी की सेहत में सुधार आएगा। अब केंद्र इन एसटीपी के लिए टेंडर जारी कर एजेंसी तय करेगा।
511 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है केंद्र ने
केंद्र शासन ने नमामि गंगे मिशन के तहत इंदौर की सरस्वती और कान्ह नदी को स्वच्छ बनाने के लिए 511 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की है। इस राशि से कनाड़िया, लक्ष्मीबाई प्रतिमा और कबीट खेड़ी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाए जाएंगे। इनकी कुल क्षमता 240 एमएलडी होगी। तीनों एसटीपी के आसपास 13 से 15 किमी रियूज नेटवर्क भी रहेगा। यानी पानी को साफ कर वापस नदियों में डाला जाएगा। ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी को ही इन प्लांट का 15 वर्षों तक रखरखाव भी करना होगा। गौरतलब है कि नगर निगम के दल ने पिछले दिनों नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत दिल्ली में इस संबंध में अपना प्रजेंटेशन दिया था।
यहां बनेंगे प्लांट
1- कनाड़िया
2- लक्ष्मीबाई प्रतिमा
3- कबीट खेड़ी
240 एमएलडी होगी कुल क्षमता
फायदा : पानी को साफ कर वापस नदियों में डाला जाएगा
जल्द शुरू होगा काम
एसटीपी को हरी झंडी मिलने के बाद अब जल्द ही केंद्र शासन निर्माण एजेंसी तय करेगा। मिशन के तहत भुगतान सीधे एजेंसी को होगा। काम की निगरानी भी केंद्र ही करेगा। उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में तीनों एसटीपी का काम शुरू हो जाएगा।
- सिद्धार्थ जैन, अपर आयुक्त, नगर निगम