Indore News: अहिल्या माता गोशाला 160 वर्षों से पवित्र तीर्थ धाम
Indore News: संत समाज के उपाध्यक्ष गोस्वामी द्वारकेश लाल महाराज ने किया अवलोकन।
By Sameer Deshpande
Edited By: Sameer Deshpande
Publish Date: Fri, 08 Oct 2021 11:56:20 AM (IST)
Updated Date: Fri, 08 Oct 2021 11:56:20 AM (IST)
इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Indore News । अखिल भारतीय संत समाज के उपाध्यक्ष एवं पीठाधीश्वर गोस्वामी द्वारकेशलाल महाराज ने केसरबाग स्थित अहिल्या माता गोशाला का अवलोकन किया। गोस्वामी द्वारकेशलाल महाराजश्री ने इस अवसर पर कहा कि यह गोशाला एक ऐसा पवित्र तीर्थधाम है जहां पिछले 160 वर्षों से गोमाता की चरणरज रची-बसी है। जहां यज्ञशाला होती है, वहां का वातावरण स्वतः धार्मिक एवं पवित्र बन जाता है। गोमाता की सेवा का महत्व हमारे शास्त्रों में बताया गया है। भगवान कृष्ण ने भी गो सेवा और गो पालन की सीख दी।
संत द्वय ने गौशाला स्थित सप्त गोमाता मंदिर को देख कर भी अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने गोशाला का अवलोकन कर गोवंश को गोग्रास एवं अपने हाथों से लड्डू भी खिलाए तथा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गोवंश का पूजन भी किया। गोशाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष रवि सेठी, सचिव पुष्पेंद्र धनोतिया, संयोजक सीके अग्रवाल एवं अन्य पदाधिकारियों ने उनका गरिमापूर्ण स्वागत किया।
संपूर्ण गोशाला का दिलचस्पी से अवलोकन करने के बाद गोस्वामी द्वारकेशलाल महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि जिस स्थान पर यज्ञशाला होती है, वहां इतना पवित्र और सुंदर पर्यावरण स्वतः बन जाता है कि संपूर्ण क्षेत्र तीर्थ की अनुभूति प्रदान करता है। गोपाल शब्द ही पर्याप्त है क्योंकि भगवान ने गोपालक के लिए ही यह नाम रखा है। गो सेवा धार्मिक दृष्टि के साथ आर्थिक दृष्टि से भी उत्तम है। गो शाला में गो उत्पाद भी है। गोशाला को आत्मनिर्भर बनाना सराहनीय कदम है।