इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दुष्कर्म पीड़िता को जान से खत्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपितों में एक लव जिहाद का आरोपित है। उसने कहा कि पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाई। आरोपित ने पीड़िता को पूरे परिवार सहित जान से खत्म करने की धमकी दी है।
पंढरीनाथ थाना पुलिस के मुताबिक कड़ावघाट निवासी 20 वर्षीय युवती ने कुछ दिनों पूर्व आरोपित अल्फेज (नूरानी नगर) के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया था। पीड़िता का आरोप है कि पांच दिन पहले अल्फेज, उसके भाई अरशद, शहनाज और सईद ने उसे मच्छी बाजार में रोक लिया और कहा कि दुष्कर्म के केस में समझौता कर लो। जब पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकी तो तुम क्या चीज हो। पीड़िता के मुताबिक अरशद ने कहा कि वह खुद लव जिहाद का आरोपित रहा है। उसकी भी कोर्ट से जमानत हो चुकी है। अल्फेज भी कोर्ट से जमानत पर बाहर आ गया है। आरोपितों ने पूरे परिवार सहित मारने की धमकी दी और समझौता करने का दबाव बनाया। पीड़िता ने थाने में शिकायत की और सोमवार रात चारों के विरुद्ध धमकाने का प्रकरण दर्ज कर लिया।
शादीशुदा से दुष्कर्म - जूनी इंदौर थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर सिवनी निवासी सुधीर सनोड़िया के विरुद्ध दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। महिला की शादी हो चुकी है और पति से अलग रहती है। उसका आरोप है कि सुधीर से शादी डाटकाम से संपर्क हुआ था। आरोपित ने शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बना लिए। पीड़िता के मुताबिक आरोपित ने स्वमं को इंजीनियर एवं राजनैतिक दल का पदाधिकारी भी बताया था।
आनलाइन ठगी में डेढ़ लाख रुपये वापस दिलवाए
इंदौर। एक व्यक्ति के साथ करीब डेढ़ लाख की आनलाइन ठगी हो गई। क्राइम ब्रांच ने जांच कर फरियादी को राशि वापस दिलवाई। क्राइम ब्रांच फ्राड इंवेस्टिगेशन टीम को बीते दिनों ठगी के संबंध में आवेदक रौनक ने शिकायत की थी। जांच में पता चला कि एचडीएफसी नेटबैंकिंग से ज्यादा राशि का ट्रांजेक्शन नहीं होने पर आवेदक ने गूगल से बैंक कस्टमर केयर का नंबर खोजा, जो साइबर ठग का निकला। ठग ने डेबिट कार्ड नंबर व ओटीपी की जानकारी लेकर आवेदक के खाते से एक लाख 46 हजार 996 रुपये ट्रांसफर कर लिए।