Accident in Indore: इंदौर में घर के सामने खेल रहे नौ साल के बच्चे को स्कूल वैन ने कुचला, मौत
Accident in Indore: जनता क्वार्टर में शनिवार शाम छह बजे हुई घटना। पुलिस ने वैन जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ दर्ज किया केस।
By Hemraj Yadav
Edited By: Hemraj Yadav
Publish Date: Sun, 22 Oct 2023 04:17:09 PM (IST)
Updated Date: Sun, 22 Oct 2023 06:27:53 PM (IST)
HighLights
- परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के जनता क्वार्टर में हुई घटना। थोड़ी देर पहले ही स्कूल से आया था बच्चा।
- जिस गली में हादसा हुआ वह काफी संकरी। वहां पर तेज गति से स्कूल वैन ले जा रहा था ड्राइवर।
- आशीष कक्षा तीसरी में पढ़ता था। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। हादसे से कालोनी में सन्नाटा।
Accident in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर में घर के सामने खेल रहे बच्चे की स्कूल वैन (मिनी बस) ने जान ले ली। बेकाबू वैन ने बच्चे को कुचल दिया था। स्वजन गंभीर अवस्था में बच्चे को अस्पताल ले गए, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। वैन जब्त कर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
परदेशीपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, घटना नंदानगर के सामने जनता क्वार्टर की है। गणेश शर्मा का नौ वर्षीय बेटा आशीष शनिवार शाम करीब छह बजे घर के सामने गली में खेल रहा था। विकास विद्या निकेतन की वैन (एमपी 09 एफए 4339) ने आशीष को कुचल दिया।
संकरी गली में तेज रफ्तार आ रही थी वैन
रहवासियों ने आवाज लगाकर गाड़ी रोकी और बच्चे को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए। वैन का आगे का पहिया बच्चे पर चढ़ गया था। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जिस जगह हादसा हुआ वह संकरी गली है। वैन चालक तेज रफ्तार में जा रहा था।
तीन भाइयों में सबसे छोटा था आशीष
आशीष कक्षा तीसरी में पढ़ता था। वह खुद कुछ देर पहले ही स्कूल से घर आया था। घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर घटना हुई है। उसके पिता गणेश शर्मा ड्राइवर है। स्वजन के मुताबिक, आशीष तीन भाइयों में सबसे छोटा था। हादसे से पूरी कालोनी में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, वैन के दस्तावेजों की भी जांच कर रहे हैं।