56 Dukan Indore इंदौर। 56 दुकान क्षेत्र के कायाकल्प प्रोजेक्ट पर बुधवार रात से काम शुरू कर दिया गया है। देर रात ब्लॉक टाइल्स हटाई गई हैं। इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी ने प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 56 दिन की समय सीमा तय की है। लोगों को भी गुजरते दिन के साथ इसकी जानकारी देने के लिए वहां स्क्रीन पर टाइमर लगाया गया है जो हर दिन बीतने के साथ एक एक करके दिन कम करता जाएगा। प्रोजेक्ट को 8 मार्च (महिला दिवस) के दिन पूरा करने का लक्ष्य तय किया है। अधिकारियों का दावा है कि मध्य प्रदेश में पहली बार किसी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के लिए मौके पर ही टाइमर लगाया गया है। सीईओ सोनी ने बताया कि इससे प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के साथ ही 56 दुकान आने वाले आम लोगों को भी पता चलेगा कि प्रोजेक्ट पूरा होने में कितना समय शेष है? महिला दिवस तक काम पूरा कर प्रोजेक्ट के लोकार्पण की तैयारी है।
अब हर दिन 56 दुकान लोगों को बदलाबदला नजर आएगा। सबसे पहले 56 दुकान की रोड पर लगी इंटरलॉकिंग टाइल्स उखाड़ी जाएंगी। इससे पहले रोड के ट्रैफिक को दोनों तरफ से बंद किया जाएगा और वहां नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा। निगम अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में सड़क पर बिजली की भूमिगत केबल डाली जाएगी और पानी की लाइन बिछाने का काम होगा। निगमायुक्त आशीष सिंह ने बुधवार को स्मार्ट सिटी कंपनी के सीईओ संदीप सोनी को रात से काम शुरू करने के निर्देश दिए और प्रोजेक्ट को 50 के बजाय 56 दिन में पूरा करने को कहा।
पूरी तरह बदलेगी सूरत : करीब चार करोड़ रुपए की लागत से 56 दुकान कायाकल्प प्रोजेक्ट में पूरे क्षेत्र की सूरत बदलने की तैयारी है। वहां लोगों के घूमने-फिरने और बैठने की व्यवस्था की जाएंगी। इसके अलावा सड़क पर आकर्षक टाइल्स, रंगीन पेवर ब्लॉक, सुंदर फव्वारे, लाइटिंग, वाटर डिस्पेंसर और सुंदर पौधे लगाकर पूरे क्षेत्र को खूबसूरत बनाया जाएगा। प्रोजेक्ट में तीन जगह पार्किंग बनाने की योजना है। इनमें से दो पार्किंग मल्टीलेवल मैकेनाइज्ड होंगे। उनकी लागत अभी तय नहीं है।