Narmadapuram News: ट्रेन से दिल्ली जा रहे 114 किसानों को नर्मदापुरम स्टेशन पर उतारा, जमकर हुआ हंगामा
प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडू के अध्यक्ष अय्याकन्नू दिल्ली जा रहे हैं। मिलनाडु को कावेरी नदी का पानी दिए जाने की मांग को लेकर किसान नेता दिल्ली में आंदोलन कर सकते हैं। इस इनपुट के आधार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु के किसान नेता व कार्यकर्ता को नर्मदापुरम स्टेशन पर उतार लिया।
By Ashish Dixit
Publish Date: Mon, 29 Jul 2024 10:54:39 AM (IST)
Updated Date: Mon, 29 Jul 2024 10:54:39 AM (IST)
किसानों को स्टेशन पर उतारा। HighLights
- चेन्नई से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे किसान।
- कावेरी जल विवाद पर दिल्ली में करना चाहते थे प्रदर्शन।
- हंगामे की वजह से 70 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन।
नवदुनिया प्रतिनिधि, नर्मदापुरम। दिल्ली में होने वाले किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे 114 किसानों को पुलिस ने नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। ये किसान चेन्नई से दिल्ली तक चलने वाली जीटी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे थे। इन किसानों को बसों में बिठाकर किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया।
इनपुट के आधार पर की कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि नेशनल साउथ इंडियन रिवर इंटरलिंकिंग एसोसिएशन तमिलनाडू के अध्यक्ष अय्याकन्नू दिल्ली जा रहे हैं। वे 27 जुलाई को कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए थे। तमिलनाडु को कावेरी नदी का पानी दिए जाने की मांग को लेकर किसान नेता दिल्ली में आंदोलन कर सकते हैं। ऐसा इनपुट मिलने पर दिल्ली पुलिस चेन्नई से इनका पीछा कर रही थी।
छावनी बना स्टेशन
पुलिस ने इन सभी किसानों को नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर उतार लिया। इस दौरान रेलवे स्टेशन को छावनी बना दिया गया था। ट्रेन में सफर कर रहे इन किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर जबरन उतारे जाने की पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया और जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। हंगामे के कारण जीटी एक्सप्रेस करीब 70 मिनट तक स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही।