इटारसी। जबलपुर में सांसदों की जीएम के साथ बैठक में राज्य सभा सांसद ने इटारसी से गया जाने ट्रेन चलाने का दिया सुझाव इटारसी। जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की बैठक पश्चिम मध्य रेलवे के जोन के महाप्रबंधक के साथ हुई। बैठक में मंडल के 12 सांसदों ने अपने क्षेत्र के लिए विकास एवं यात्रियों की सुविधाओं के लिए अपने सुझाव देते हुए नई ट्रेन चलाने की मांग को प्रुमखता से उठाया। होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने बैठक में सोहागपुर स्टेशन पर श्रीधाम ट्रेन को रोकने, ओवर नाइट ट्रेन का समय बदलने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ओवर नाइट का समय बदलने से इन्दौर सुबह जल्दी पहुंचना हो जाएगा। राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी ने पितृ पक्ष पर इटारसी से गया ट्रेन चलाने, ट्रेनों में यात्री सुरक्षा बढ़ाने एवं श्रीधाम ट्रेन का समय बदलने का सुझाव दिया।
..................
सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता के लिए दो खिलाड़ियों का चयन
इटारसी। सब जूनियर अंडर 14 नेशनल फुटवाल प्रतियोगिता के लिए होशंगाबाद जिले से दो खिलाड़ियों का चयन मध्यप्रदेश फुटबाल टीम में किया गया गया। 20 अगस्त से 04 सितम्बर तक 15 दिनों के चयन प्रशिक्षण कैंप में आये मध्यप्रदेश से लगभग 32 खिलाड़ियों में से होंशगाबाद जिले की पचमढी से श्रेंयास मेहरा एवं न्यूयार्ड से अक्षत तिवारी का चयन किया गया। यह कैंप सीहोर में लगाया गया था। उनका यह चयन माह अगस्त 2019 में खंडवा जिले में ओयाजित अंतर जिला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत उनके अच्छे प्रर्दशन पर किया गया। यह दोनों खिलाडी नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश फुटबाल टीम का प्रतिनिधिंत्व करेगें। मध्यप्रदेश फुटबाल टीम का प्रथम मैच जबलपुर में सात सितम्बर को गोवा राज्य के साथ खेला जायेगा।
..............