MP Weather Update : नर्मदा में बाढ़ का खतरा बढ़ा, तवा बांध के सभी 13 गेट खोले
तवा बांध के सभी 13 गेट 14 -14 फीट तक खोल दिए गए हैं, जिससे 2 लाख 96 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sat, 24 Aug 2019 05:05:45 PM (IST)
Updated Date: Sun, 25 Aug 2019 07:36:51 AM (IST)
होशंगाबाद । मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी में भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। लगातार तेज बारिश के कारण होशंगाबाद में तवा बांध पूरा भर गया है और एहतियात के तौर पर तवा बांध के सभी 14 गेट खोल दिए गए हैं। इससे नर्मदा नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सूत्रों के मुताबिक तवा बांध के सभी 13 गेट 14 -14 फीट तक खोल दिए गए हैं, जिससे 2 लाख 96 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक तवा बांध के गेट तीन साल बाद खोले गए हैं। तीन साल बाद तवा बांध पूरी तरह से भारी बारिश के कारण भर गया है। तवा बांध के गेट खुलने और आसपास की सहायक नदियों का जल नर्मदा में मिलने से अब नर्मदा का जलस्तर भी बढ़ सकता है। प्रशासन ने पहले से ही इस संबंध में निचले इलाकों में अलर्ट जारी करते लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।