MP News : होशंगाबाद जिले में गो रक्षा जिला प्रमुख की गोली मारकर हत्या
MP News : हत्या के कारणों का पता नहीं चला है । खुद रवि ने आज ही पुलिस को ज्ञापन देकर इसका अंदेशा जताया था।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Fri, 26 Jun 2020 11:26:14 PM (IST)
Updated Date: Sat, 27 Jun 2020 05:47:20 AM (IST)
MP News : पिपरिया(होशंगाबाद)। नवदुनिया न्यूज। होशंगाबाद जिले के पिपरिया कस्बे में विहिप के गोरक्षा जिला प्रमुख रवि विश्वकर्मा (39) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात शुक्रवार को शाम 6.45 बजे उस समय हुई जब विश्वकर्मा अपनी कार से रेलवे अंडरब्रिज से निकल रहे थे। पहले से घात लगाए 7-8 लोगों ने लाठी, राड से उन पर हमला कर दिया।
विश्वकर्मा को कार से उतारा और कट्टे से दो गोली उनके सिर में मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। विश्वकर्मा के साथ कार में उनके साथी बजरंग दल के प्रांत सह संगठन मंत्री राजकुमार सिंह और सुरेश पटेल भी बैठे थे। हमलावरों ने लाठी मारकर दोनों लोगों को भी बुरी तरह घायल कर दिया है।
मृतक रवि विश्वकर्मा के भाई अमित विश्वकर्मा ने बताया कि वह बाइक से कार के पीछे आ रहे थे। हमलावरों ने उन्हें रोक कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने घटनास्थल से कार व तीन कारतूस बरामद किए हैं।
जताई थी अपनी हत्या की आशंका
रवि विश्वकर्मा ने अपनी हत्या होने की आशंका जताते हुए होशंगाबाद पहुंचकर एएसपी एपी सिंह को शुक्रवार को दोपहर ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि उनके मित्र राकेश रघुवंशी को झूठा फंसाया गया है और रसूखदार अपराधी उनकी हत्या कर सकते हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने मृतक रवि विश्वकर्मा के भाई अमित व साथ राजकुमार सिंह तथा सुरेश पटेल के बयान के आधार पर हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वारदात के सबूत जुटाने के लिए पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने जांच शुरू की
एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल स्टेशन थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी सतीश अंधवान, मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे भी मौके पर पहुंच गए थे।