तैयारीः चार नियमित एवं छह साप्ताहिक ट्रेनों की सुविधा छिनेगी, रेलवे राजस्व और खानपान कारोबार पिटेगा
सितंबर से सुचारू हो सकता है रेल यातायात
इटारसी। जबलपुर से दक्षिण प्रांत को जोड़ने वाली जबलपुर-गोदिंया ब्राडगेज परियोजना का काम पूरा होते ही इटारसी स्टेशन की झोली से पांच कमाऊ ट्रेनें छिन जाएंगी। संभावना है कि लॉकडाउन पूरी तरह खत्म होते ही रेलवे नई रेलवे लाइन से पांच ट्रेनों को शुरूआती दौर में नए मार्ग से चलाएगा। इनमें दो जोड़ी चार नियमित ट्रेनें एवं तीन साप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं।
इन ट्रेनों के रूट बदलने से जहां इटारसी स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या घटेगी, वहीं इनसे मिलने वाला यात्री भाड़ा, माल भाड़ा और कैटरिंग कारोबार भी प्रभावित होगा। बड़ा नुकसान मौजूदा रूट के यात्रियों को होगा, जिन्हें अब इन ट्रेनों की सुविधा नहीं मिलेगी।
जल्दी पूरा होगा कामः रेल सूत्रों के अनुसार समनापुर से लामता के बीच रेलवे ट्रेक बिछाने का काम पूरा हो गया है। 28 किमी. की दूरी में डाले गए नए रेलपथ का जल्द चीफ सेफ्टी कमिश्नर(रेलवे) दौरा कर एनओसी देंगे, इसके साथ ही रूटीन ट्रेनों के परिचालन हेतु 12 अगस्त तक लगाई रोक के बाद जबलपुर से इटारसी होकर दक्षिण जाने वाली पांच ट्रेनों को नए रेल मार्ग से संचालित किया जाएगा।
इन ट्रेनों का रूट बदलेगाः अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक रूप से इटारसी होकर साउथ जाने वाली गंगा कावेरी, पटना-बैंगलुरू, संघमित्रा एक्स, एर्नाकुर्लम-पटना एक्स, दानापुर-सिकंदराबाद एक्स. एवं बागमती एक्सप्रेस गोदिंया होकर चलाई जा सकती हैं। ये सारी ट्रेनें अभी व्हाया इटारसी-नागपुर होकर दक्षिण भारत जाती हैं। संभावना है कि सितंबर माह से रेलवे अधिकांश ट्रेनों को सामान्य रूप से शुरू कर सकता है।
उधर फायदा इधर घाटाः
जबलपुर-गोदिंया रेलवे ट्रेक शुरू होने से जबलपुर से दक्षिण भारत की दूरी करीब 260 किमी. कम हो जाएगी। दूरी कम होने से यात्रियों का समय बचेगा, साथ ही किराया भी कम होगा। रेलवे से दक्षिण प्रांत को बुक होने वाले माल भाड़े की दरें भी कम होगीं।
इसका उल्टा असर इटारसी, बैतूल, नरसिंहपुर, आमला, पिपरिया समेत उन स्टेशनों पर होगा, जहां इन ट्रेनों का स्टॉपेज है। पार्सल, टिकट बुकिंग, खानपान की आय घटेगी, साथ ही इन स्टेशनों से नागपुर होकर दक्षिण यात्रा करने वाले यात्रियों से भी पांच ट्रेनों की सुविधा छिन जाएगी, आशंका है कि इलाहाबाद से इटारसी होकर दक्षिण जाने वाली अन्य ट्रेनें भी भविष्य में नए रूट से चलाई जाएंगी।
सीधै तौर पर इससे इटारसी स्टेशन का रूतबा रेलवे के नक्शे पर छंटेगा। खानपान कारोबारियों का कहना है कि वैसे भी अब दक्षिण रूट की ट्रेनें यहां नहीं बची हैं। इस मामले में पमरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रस्तावित योजना पूरी होते ही नए ट्रेक को शुरू किया जाएगा।
फोटो नेम..10 आईटी 01
इटारसी। जबलपुर से इटारसी होकर जाने वाली ट्रेनों की संख्या जल्दी कम होगी।
000000
आज फीडर पर मरम्मत होगी, एक घंटे सप्लाई बाधित
इटारसी। बूढ़ी माता स्थित 33 केव्ही फीडर पर उपकरणों में खराबी आ गई है। बिजली कंपनी मंगलवार को इस खराबी को दुरूस्त करेगी। इस वजह से न्यास, एलकेजी और बूढ़ी माता सब स्टेशन की बिजली करीब 40 मिनट के लिए बंद की जाएगी। शहर प्रबंधक डेलन पटेल ने बताया कि सुबह 10 बजे से 11 बजे तक यह सप्लाई बंद की जाएगी। इसके साथ ही गांधीनगर, मालवीयगंज, सूरजगंज, नाला मोहल्ला, बैंक कॉलोनी 11 केव्ही फीडर भी बंद होंगे। सरकारी अस्पताल की बिजली भी गुल रहेगी। कंपनी लाइनों पर झूल रहे वृक्षों की छंटाई करेगी।
0000
कान्हा के जन्मदिन की तैयारी शुरू, वस्त्र, आभूषण और झूलों से बाजार सजे
इटारसी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियों में बाजार गुलजार हो गया है। कोरोना संक्रमण के डर में जी रहे लोग कान्हा के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियों में लगे हुए हैं। बाजार में बाल कृष्णा के लिए आकर्षक झूले, बिछोना, बंशी, वस्त्र, मुकुट की दुकानें सज गई हैं। युवतियां और महिलाएं जमकर खरीदी कर रही हैं।
होटल संचालक कल्लू सेठी ने बताया कि मिठाइयों की मांग भी बनी हुई है। पूजन में लगने वाली सामग्री, फूल मालाएं, दूध, दही, घी, मेवा, मक्खन, ककड़ी और फलों की ग्राहकी भी बनी हुई है। हिन्दू त्यौहारों की शुरूआत होने से बेनूर बाजार भी गुलजार हो गया है। आने वाले दो महीनों तक हिन्दू परंपरा से जुड़े कई व्रत एवं तीज त्यौहार मनाए जाएंगे।
फौटो 10 आईटी 02
इटारसी। भगवान कृष्ण के लिए वस्त्र पसंद करते हुए युवती।
000000000
दलदल में तब्दील हुई रोड, ट्रक खराब होने से जाम लगा
इटारसी। बारिश में दलदल में तब्दील हो चुकी न्यूयार्ड रेलवे स्टेशन रोड की हालत खराब हो चुकी है। रोजाना करीब दस हजार लोग इस बदहाल मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं। डोलरिया, मिसरोद, कलमेशरा, देहरी, जुझारपुर, जमानी, गौंची तरोंदा, पीपलढाना, तिलकसिंदूर समेत दर्जन भर गांवों के वांशिदें और शहरी आबादी तकलीफ झेलने को मजबूर है। सोमवार को भी इस मार्ग पर एक ट्रक खराब होने से जाम लग गया। शाम तक यातायात बाधित रहा। नाला मोहल्ला में सड़क की हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है यहां से पैदल निकलना मुश्किल है। इकलौता मार्ग होने के कारण मजबूरी में लोग आवाजाही कर रहे हैं।
फोटो 10 आईटी 03
इटारसी। इस तरह सड़क पर ट्रक खराब होने से जाम लग गया।
0000
रेत चोर की जमानत खारिज
इटारसी। ट्रेक्टर ट्राली से रेत चोरी के मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश संजय पांडेय ने सोमवार को आरोपी सत्येन्द्र तिवारी की जमानत याचिका खारिज कर दी। सिटी पुलिस ने एसडीएम-तहसीलदार की मौजूदगी में तिवारी को ट्रेक्टर ट्राली से रेत चोरी करते हुए पकड़ा था। तिवारी ने कोर्ट में जमानत आवेदन पेश किया था, जिसे अतिरिक्त लोक अभियोजक भूरे सिंह भदौरिया की आपत्ति के बाद खारिज कर दिया गया। इसी तरह दुष्कर्म के एक मामले में भी भदौरिया की आपत्ति पर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सविता जड़िया ने आरोपी की जमानत अर्जी नामंजूर कर दी।
00
ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए
इटारसी। कोरोना लॉकडाउन के दौरान जय राजपूत समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरस्कार दिए गए। लॉकडाउन में बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर देने समिति ने घर पर ही ड्राइंग तैयार करने को कहा था।
कोरोना वायरस से लड़ने एवं सामाजिक संदेश देने के उद्देश्य से जय राजपूत समाज सेवा समिति ने प्रतिभगियों को तीन ग्रुप में बांटते हुए, सभी शासकीय व निजी स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 12 के छात्र छात्राओं को कोरोना से जुड़ी हुई थीम पर ही चित्रकारी बनाने को कहा गया। विजेता प्रतिभागियों को मॉस्क, सेनेटाइजर, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। ग्रुप ए में(6-8वर्ष) में प्रथम स्थान पर गीतिका सोनी, द्वितीय पर पृथ्वी राजपूत एवं तृतीय अर्नव सिंह राजपूत रहे। ग्रुप बी में प्रथम स्थान पर कनक राजपूत, द्वितीय पर स्नेहा शर्मा एवं तृतीय ज्योति बानखेड़े रहीं। ग्रुप सी में प्रथम स्थान पर संस्कृति ठाकुर, द्वितीय माही राजपूत एवं तृतीय तमन्ना बामलिया रहीं, इनके अलावा लभगग 90 प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर पूर्व में पुरस्कृत किया जा चुका है। संयोजक संजय सिंह राजपूत ने बताया कि सभी विजेता बधाों ने देशवासियों से निवेदन किया कि हम सभी कोरोना महामारी को खत्म करें।
फोटो 10 आईटी 04
इटारसी। विजेता बच्चों को बेहतर चित्रकला पर पुरस्कृत किया गया।