Narmadapuram News: एक गांव की ईवीएम को मतगणना में नहीं किया गया शामिल, पीठासीन अधिकारी पर होगी कार्रवाई
EVM Pipariya पिपरिया में वोटिंग के बाद एक गांव की ईवीएम को मतगणना में शामिल नहीं किया गया। अब निर्वाचन आयोग पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई करने जा रहा है।
By Neeraj Pandey
Edited By: Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 05 Dec 2023 11:10:14 PM (IST)
Updated Date: Tue, 05 Dec 2023 11:10:14 PM (IST)
एक गांव की ईवीएम को मतगणना में नहीं किया गया शामिल HighLights
- एक गांव की ईवीएम को मतगणना में नहीं किया गया शामिल
- निर्वाचन आयोग पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई करने जा रहा है
- बड़े अंतर से हार-जीत होने पर इसके उपयोग की जरूरत नहीं पड़ी
(नईदुनिया प्रतिनिधि) पिपरिया, नर्मदापुरम। विधानसभा चुनाव के दौरान पिपरिया में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां नंदवाड़ा गांव में वोटिंग के बाद ईवीएम को मतगणना में शामिल नहीं किया गया। अब निर्वाचन आयोग पीठासीन अधिकारी पर कार्रवाई करने जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारी वैभव बैरागी ने बताया कि इसकी जानकारी अधिकारियों और राजनीतिक पार्टियों को भी दी गई है। इस मतदान केंद्र पर करीब 681 वोटर हैं। ईवीएम की सीआरसी क्लियर नहीं होने के कारण इसे मतगणना में शामिल नहीं किया गया था। 27 नवंबर को भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई थी।
बड़े अंतर से हार-जीत असर नहीं
उधर, पीठाधीन अधिकारी ने बताया कि जीत-हार का अंतर कम से होने पर इसकी काउंटिंग के निर्देश दिए जाते। यहां से बड़े अंतर से हार-जीत होने पर इसके उपयोग की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि, इस लापरवाही पर आयोग के निर्देश पर संबंधित पीठासीन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई निर्धारित होगी। बता दें कि पिपरिया विधानसभा सीट से भाजपा के ठाकुरदास नागवंशी ने कांग्रेस के वीरेंद्र बेलवंशी को 30523 वोट से हराया है।