MP Harda Blast: डिजिटल डेस्क, हरदा। हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद अब राजनीति शुरू हो गई है। बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश की मोहन सरकार को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।
#WATCH | Madhya Pradesh: Madhya Pradesh Congress President Jitu Patwari meets victims of Harda’s firecracker factory blast incident. pic.twitter.com/fUzakUj1BS
— ANI (@ANI) February 7, 2024
जीतू पटवारी ने गंभीर आरोप लगाया कि कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट सरकार द्वारा कराया गया क्राइम है। उन्होंने आगे कहा, हमने प्रदेश में भू माफिया रेत माफिया सुना था लेकिन भाजपा के राज्य में बारूद माफिया भी पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कुर्सी से चिपके हुए बैठे हैं, उनको घटना वाले दिन ही मौके पर आकर परेशान लोगों से मिलना था।
जीतू पटवारी ने सरकार से मांग की है कि हादसे में जो घायल हुए हैं उन्हें 10 लाख और जिनकी मौत हुई है। उन्हें एक करोड़ रुपये की सहायता राशि तत्काल जारी की जाए।
मुख्यमंत्री बोले, दोषियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो याद रहे! किसी को नहीं छोड़ेंगे!@DrMohanYadav51 जी,
आपकी सुविधा के लिए पब्लिक डोमेन में आई कुछ गड़बड़ियां साझा कर रहा हूं! उम्मीद करता हूं कि "निष्पक्ष" जांच में इन्हें भी पूरी ईमानदारी से, एक बार फिर… pic.twitter.com/4Muhoo109b
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 7, 2024
जीतू पटवारी ने रेस्क्यू अभियान पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिस तरह यहां ताबड़तोड़ पोकलेन मशीन जमीन खोद रही है उसे लगता है कि सरकार लाशों को निकालना नहीं उन्हें दफनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हुई है और फोरेंसिक का एक भी अधिकारी नहीं है