Madhya Pradesh News: हरदा। नवदुनिया प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले करीब तीन दर्जन किसानों ने जिले की टिमरनी तहसील के ग्राम चारखेड़ा में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोकने का प्रयास किया। लेकिन रेलवे ट्रैक से पहले पुलिस बल ने किसानों को रोक लिया। किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको आंदोलन के तहत विरोध प्रदर्शन दिया गया। इस दौरान किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की विरोध प्रदर्शन के दौरान एसडीएम महेश बमनहा को ज्ञापन सौंपा गया।
रेल रोको आंदोलन की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने हरदा से टिमरनी की ओर जाने वाले भारी वाहनों को पहले ही रोक लिया। किसानों के आंदोलन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों से पुलिसबल की संख्या तीन गुना अधिक रही। इसमें 30 जवान आरपीएफ, 20 जवान जीआरपी एवं 50 जवान पुलिस प्रशासन के शामिल रहे। वही छोटे वाहनों को दूसरे रूट से निकालने का प्रयास किया। इस दौरान किसान नेताओं ने आरोप लगाए कि रेल रोको आंदोलन में शामिल होने आ रहा है किसानों को पुलिस द्वारा रोक कर उन्हें आंदोलन में शामिल होने नहीं दिया गया।
स्टेशन के बाहर किसान और कांग्रेसी, उठाई बिल वापस करने, ट्रेन शुरू करने की मांग
बीना। किसान और कांग्रेसियों ने रेलवे स्टेशन के बाहर तीन कृषि बिलों को वापस करने व पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की मांग को लेकर धरना, प्रदर्शन किया। स्टेशन से लगभग 100 मीटर दूर पूर्व जनपद अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित तीनों कृषि बिल को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि हम किसान हैं और जानते हैं कि बिल हमारे हित में नहीं है। उन्होंने आम यात्रियों के हितों को ध्यान में रखने की मांग रेल अधिकारियों से की और कहा कि जल्द ही गुना, झांसी, सागर व भोपाल की ओर पैसेंजर ट्रेनों को शुरू किया जाए। बाद में ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान किसी तरह का हंगामा या विरोध नहीं हुआ।
ट्रेन रोकने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने स्टेशन से 100 मीटर दूर ही रोक दिया
विदिशा। कृषि कानून के विरोध में किसानों के समर्थन में ट्रेन रोकने पहुंचे कांग्रेसियों को पुलिस ने स्टेशन से 100 मीटर पहले ही रोक दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने बैरिकेट्स हटाकर रेलवे स्टेशन के अंदर प्रवेश करने का प्रयास किया लेकिन भारी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें खदेड़ दिया। नाराज कांग्रेसी रेलवे स्टेशन के बाहर ही धरने पर बैठ गए। करीब 15 मिनट तक प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र झा ने बताया कि विधायक शशांक भार्गव सहित 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि ट्रेन रोको आंदोलन का कांग्रेस द्वारा समर्थन करने के बाद सुबह से ही रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर 100 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए थे।