नईदुनिया प्रतिनिधि, हरदा। टिमरनी थाना क्षेत्र की करताना पुलिस चौकी अंतर्गत एक दिन पहले हुए व्यक्ति के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। जिस व्यक्ति की हत्या की गई उसके पीछे रुपयों का लेन देन कारण बना। टिमनी एसडीओपी आकांक्षा तलया ने बताया कि 20 जुलाई सुबह करताना में रुंदलाय रोड पर संतोष पिता महेश भूकर जाति जाट, उम्र 45 साल, निवासी करताना की खून से सनी लाश बिजली के खंभे के पास मिली थी।
अज्ञात आरोपित पर धारा 103(2) बीएनएस हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। स्थानीय मुखबिर तंत्र एवं व्यवसायिक दक्षता तथा सायबर सेल की सहायता से मृतक संतोष की हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाए।
मृतक को महेश पिता रामगोपाल जाट उम्र 44 साल निवासी करताना से उधारी के 5 लाख रुपये लेना थे। मृतक संतोष उधारी के रुपये लेने के लिए बार बार महेश जाट को बोल रहा था।
वह रुपये मांगने की बात से बहुत परेशान हो गया था। इसलिए उसने घटना दिनांक 19 जुलाई की रात करताना के अपने सूने मकान में शराब पीने के लिए संतोष को लेकर गया। संतोष नशे में होने लगा तो महेश ने मौका देख घर में रखी हथौड़ी से संतोष के सिर पर कई वार किए।
आरोपित महेश ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने संतोष के शव को घर से घसीटकर रुंदलाय रोड पर बिजली के खंभे के पास फेंक दिया। इस हत्या से क्षेत्र में आक्रोश पनप रहा था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को रविवार गोंदागांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
सोमवार उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। एसपी अभिनव चौकसे ने हत्या के अंधे प्रकरण को सुलझाने में सफलता प्राप्त करने वाली टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।