नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। राजस्थान से बंगाल की खाड़ी के बीच जा रही ट्रफ लाइन ग्वालियर से ऊपर उठकर दिल्ली के ऊपर जा पहुंची है। जिसके चलते दो दिन ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज वर्षा के आसार जताए जा रहा है।अनुमान जताया गया कि बुधवार - गुरुवार की दरमियानी रात से ही तेज वर्षा चालू हो जाएगी जो शुक्रवार तक चलेगी इसके बाद मध्यम वर्षा के आसार बने रहेंगे। हालांकि बुधवार का दिन मिला जुला रहा।
दिन में धूप तो शाम के बादल आसमान में उमड़ घुमड़ हुए। ट्रफ लाइन ऊपर की ओर जाने से पूरे शाम के वक्त बूंदाबांदी होने से 0.9 एमएम वर्षा दर्ज की गई। । दिन में धूप रहने से लोगों को उमस भरी चिपचिपी गर्मी का अहसास भी हुआ। दिन का पारा भी बीते रोज से 0.6 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। जबकि रात के पारे में 1.5 डिग्री सेल्सियस की कमी आई।
मौसम विभाग का कहना है कि व्हीएस यादव का कहना है कि इस वक्त राजस्थान के गंगानगर से होते हुए हिसार,दिल्ली, हरदोई,देहली,उड़ीसा होते हुए सागर आइसलेंड और बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इधर दक्षिणी हवाएं ग्वालियर सहित पूरे चंबल अंचल में नमी लेकर पहुंच रही हैं। इधर बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। जिसका असर उत्तरी मध्य प्रदेश में ग्वालियर-चंबल अंचल में दिखाई दे रहा है।
क्योंकि हवाएं अपने साथ नमी लेकर पहुुंच रही है जिससे आसमान में बादल बन रहे हैं। यह बादल रात में और गुरूवार को दिन में तेज वर्षा करा सकते हैं। अगले 24 घंटे में 64 से 115 एमएम वर्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
मानसून इस बार ग्वालियर पर मेहरबान है। क्योंकि इस बार शुरूआत में ही मानसून आने से झमाझम वर्षा हो रही है। जून और जुलाई को मिलाकर अबतक 480.4 एमएम वर्षा हो चुकी है। जबकि पूरे सीजन की बात करें तो औसत वर्षा 706.4 एमएम है। जिससे 226.0 एमएम पीछे हैं।
मौसम विभाग जिस तरह से अनुमान जता रहा है कि अगले दो दिन तेज वर्षा हो सकती है। यदि दो दिन वर्षा तेज हुई तो यह आंकड़ा भी पूरा हो सकता है और पूरे सीजन की औसत वर्षा का आंकड़ा 3 अगस्त से पहले पहले पूरा हो सकता है। अबतक जून में 145.1 एमएम और जुलाई में 335.3एमएम वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
भिंड,दतिया, रतनगढ़,ग्वालियर में गरज चमक के साथ तेज वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही रायसेन, सांची,दक्षिण विदिशा,अनूपपुर, अमरकंटक, डिंडोरी, शहडोल, उमरिया, बालाघाट, मंडला, मुरैना में भी गरज चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। भोपाल, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सागर, दमोह, निवाड़ी,ओरछा, टीकमगढ़, सतना,चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, छतरपुर,खजुराहो, जबलपुर,भेड़ाघाट में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ वर्षा हो सकती है।
जबकि कटनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, नरसिंगपुर, सीहोर, नर्मदापुरम, श्योपुर कलां, हरदा, राजगढ़, आगर, शाजापुर, देवास, नीमच, धार,मांडू, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन में बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है।