ग्वालियर में अपार्टमेंट का फ्लैट का ताला तोड़कर गहने ले गए चोर
सिटी सेंटर के महलगांव स्थित अपार्टमेंट में रहने वालीं रेणु पत्नी ओमप्रकाश अग्रवाल अपने परिवार के साथ घर से बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान उनके घर के ताले तोड़कर चोर घुस आए। चोर घर के अंदर से सोना-चांदी के गहने और कीमती सामान सहित करीब तीन लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए।
By amit mishra
Publish Date: Tue, 06 Aug 2024 09:22:50 AM (IST)
Updated Date: Tue, 06 Aug 2024 09:22:50 AM (IST)
ग्वालियर में अपार्टमेंट का फ्लैट का ताला तोड़कर गहने ले गए चोर। प्रतीकात्मक चित्र। HighLights
- फ्लैट में ताला लगाकर परिवार गया था बाहर
- चोर तीन लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए
- बेहटा चौकी के पास से डंपर हुआ चोरी
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। सिटी सेंटर के महलगांव स्थित अपार्टमेंट में रहने वालीं रेणु पत्नी ओमप्रकाश अग्रवाल अपने परिवार के साथ घर से बाहर गई हुई थीं। इसी दौरान उनके घर के ताले तोड़कर चोर घुस आए। चोर घर के अंदर से सोना-चांदी के गहने और कीमती सामान सहित करीब तीन लाख रुपये का माल चोरी कर ले गए। जब वह लौटकर आईं तो चोरी होने का पता लगा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। उधर महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेहटा चौकी के पास से मनीष शर्मा निवासी भिंड का डंपर चोरी हो गया। महाराजपुरा थाना पुलिस सीसीटीवी कैमरे देख रही है। इसमें चोर नजर आया है।
प्लाटिंग के नाम पर ठगी करने वाले को बरी करने पर होगा दोबारा विचार
- जिला न्यायालय की ट्राइल कोर्ट ने चार चतुर एसोसिएट्स के एक सदस्य नारायण दास को जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में बरी कर दिया गया था, इस आदेश को चुनैती देते हुए ऊपरी अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। इसमें लोक अभियोजक विजय शर्मा ने तर्क देते हुए कहा कि उक्त जमीन की धोखाधड़ी के मामले में कमला कोली के अलावा अन्य 56 लोग भी शिकायतकर्ता थे।
- सिर्फ कमला कोली से राजीनामा हो जाने पर अन्य पीड़ित लोगों को नकारा नहीं जा सकता। इस पर न्यायालय ने ट्रायल कोर्ट को उक्त आदेश को त्रुटि सुधारने और पुन: विचार कर आदेश जारी करने के लिए रिमांड बैक कर दिया है। आरोपित चार चतुर एसोसिएट्स कंपनी का सदस्य है।
किशोर के अपहरण का सरगना क्रिप्टो, तलाश में झांसी से जालौन तक दबिश
- हजीरा इलाक़े में रहने वाले किशोर के अपहरण के मामले में पुलिस को उत्तर प्रदेश के क्रिप्टो नाम के गुंडे की तलाश है। उसकी तलाश में झांसी से जालोन तक दबिश दी जा रही है। पुलिस ने कुछ संदेही उठाए हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है। इसी बीच पता लगा है पकड़ा गया आरोपित प्रदीप जाटव कालेज संचालक है।
- हजीरा क्षेत्र से किशोर का अपहरण हुआ था। पुलिस बी जब एक आरोपित प्रदीप जाटव को पकड़कर उससे पूछताछ की और सोनू व क्रिप्टो का नाम सामने आया तो पुलिस इनकी तलाश में लगी। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपित किशोर को डबरा रोड पर छोड़कर भाग गए। तब सामने आया कि इस पूरे कांड का सरगना क्रिप्टो है।