ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कै.रूपसिंह स्टेडियम पर शुक्रवार को दूधिया रोशनी में बिग स्क्रीन पर आइपीएल क्वालीफायर-2 मैच के चौके-छक्को के रोमांच के साथ समर फेस्टिवल का आगाज हुआ। फेस्ट के पहले दिन बच्चे हो या जवान, हर वर्ग के लोगों ने खूब गेम खेलें, वहीं बर्फ के गोले से लेकर पानी बताशे और लजीत व्यंजनों को लुत्फ उठाया।
जीडीसीए द्वारा लगाए गए इस सात दिवसीय समर फेस्टिवल का शुभारंभ जीडीसीए के उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर गर्म-जोशी से खूब ढोल-ताशे बजाए गए। इस अवसर पर जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता, सचिव संजय आहूजा, रवि पाटनकर, बीके शर्मा, प्रकाशवीर शर्मा, विजय प्रकाश शर्मा, आरिफ खान विशेष रूप से उपस्थित थे। महान आर्यमन फीता काटकर सीधे अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के अंदाज में हाथ हिलाते हुए लजीज व्यंजनों के स्टाल के तरह चल दिए। इस दौरान उन्होंने स्टाल पर बैठे लोगों से फेस्ट को लेकर चर्चा कर सहयोग का आह्वान किया। बारी-बारी से स्टाल का भ्रमण करने के बाद उन्होंने ई-बाइक पर फर्राट भर कर कार्यक्रम में युवाओं जोश भर दिया। इसके बाद उन्होंने बिग स्क्रीन पर कुछ देर आइपीएल मैच भी देखा।
बालिंग मशीन की गेंदो का किया सामना: स्टेडियम पर लगाई गई बालिंग मशीन से निकली गेंदो का महान आर्यमन ने अच्छे बल्लेबाज की तरह सामना किया। आर्यमन ने करीब तीन ओवर खेले और नेट के राइड साइड पर लक्की विनर पोस्टर पर शाट लगाकर अपनी अच्छी बल्लेबाजी का भी परिचय दिया। आर्यमन को बालिंग मशीन से गेंदे विजय प्रकाश शर्मा, आरिफ खान और हरपाल ने खिलाई।
लकी ड्रा में निकला मोबाइलः दूधिया रोशनी से नहाये स्टेडियम पर समर फेस्टिवल के पहले दिन करीब 200 लोगों ने निर्धारित 20 रुपये के एंट्री टिकट से प्रवेश पाया। स्टेडियम में अंदर प्रवेश के साथ इन लोगों से एंट्री टिकट लेकर लकी ड्रा के बाक्स में डाले गए और करीब 9.30 बजे महान आर्यमन ने मोबाइल पहला लकी ड्रा निकाला, जो नाहर सिंह के नाम निकला। उपहार पाने के बाद नाहर सिंह काफी खुश नजर आए।
आज लगेंगे हंसी के ठहाकेः सात दिवसीय समर फेस्टिवल के दूसरे दिन यानी शनिवार को जीडीसीए और एसोसिएशन आफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से हास्य कवि सम्मेलन की महफिल सजेगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया कि शाम छह बजकर 30 मिनट से आयोजित हंसी की महफिल में सुनील समैया बीना, सबरस मुरसानी हाथरस यूपी, डाल चंद्र मनमौजी ब्यावरा, साजन ग्वालियरी, अर्चना अर्पण भरतपुर, शायदा कुरेशी कवि भाग लेने आ रहे हैं। आमंत्रित कवि अपनी रचनाओं से देश के हालातों पर प्रकाश डालेंगे। साथ मौसम के मिजाज पर भी अपनी बात रहेंगे।