Gwalior smart Road: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन की स्मार्ट रोड परियोजना का काम समय सीमा में पूरा हो सके, इसके लिए ठेकेदार कंपनी एलएंडटी साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर काम करे। इसके अलावा स्मार्ट सिटी की पीडीएमसी इस कार्ययोजना के हिसाब से समय पर डिजाइन और ड्राइंग तैयार करे। यह निर्देश संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने सोमवार को स्मार्ट रोड परियोजना की समीक्षा करते हुए दिए।
वहीं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि इस परियोजना की हर साइट पर श्रमिकों और मशीनों की संख्या बढ़ाई जाए। यदि ठेकेदार एजेंसी किसी भी तरह की लापरवाही करती है तो उस पर कार्रवाई की जाए। मोतीमहल स्थित स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्मार्ट रोड परियोजना में अलग-अलग चरणों में जो कार्य प्रगतिरत हैं और आगे शुरू किए जाने हैं, उनको समय सीमा मे पूरा करने का समयवार कार्यक्रम निधारित किया जाए। प्रयास होना चाहिए कि जो भी समस्याएं आ रही हैं, वह आपसी समन्यवय से हल कर कार्य पूरा कराया जाए।
बैठक में निगमायुक्त किशोर कान्याल ने एलएंडटी कंपनी को निर्देशित किया कि वह थीम रोड में फिनिशिंग के शेष कार्य को पूरा करे। इसके साथ ही रोड निर्माण के दौरान हरियाली और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करे। उन्होंने कहा कि भुगतान की प्रक्रिया प्रतिमाह होनी चाहिए एवं फिजिकल और फाइनेंशियल प्रोग्रेस में पांच प्रतिशत से अधिक अंतर नहीं होना चाहिए। बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ नीतू माथुर ने राजपायगा, कंपू, आमखो रोड के संबंध में प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश वीके शर्मा सहित विभागीय अधिकारी व संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
एलिवेटेड रोड की भी की समीक्षा
संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने स्वर्ण रेखा नदी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर के लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है। इसका कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, ताकि आमजनों को बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो सके। बैठक में बताया गया कि प्रथम चरण में हजीरा क्षेत्र से फूलबाग तक के एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रगति पर है। निर्माण कार्य पूरी गति के साथ चलाया जा रहा है। निर्धारित समय-सीमा में इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।