Scindia in Gwalior: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया आज सुबह जब मांढ़रे की माता मंदिर में पहुंचे ताे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा भी माैजूद थे। मंदिर में प्रवेश करते समय जब सिंधिया ने पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा काे बिना मास्क के देखा ताे अपना मास्क उतारकर उनकाे पहना दिया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने मंदिर में पहुंचकर कुलदेवी के दर्शन किए। यहां पूजा करने के बाद सिंधिया खेड़ापति हनुमान मंदिर एवं देवघर भी पहुंचे और दर्शन किए। दाेपहर बारह बजे बाद वह कलेक्ट्रेट में अफसराें की बैठक लेकर विजन डाक्यूमेंट की समीक्षा करेंगे।
ग्वालियरः केंद्रीय मंत्री सिंधिया जब मांढ़रे की माता मंदिर पहुंचे ताे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा बिना मास्क के दिखाई दिए, देखें वीडियाे pic.twitter.com/Y7DkFalf3e
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 23, 2021
ग्वालियरः केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने तीन दिवसीय दाैरे की शुरुआत देव दर्शन से की, कैसे किया पूजन वीडियाे देखें pic.twitter.com/vu3aUFG4Nd
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 23, 2021
केंद्रीय मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधिया ने मंदिर में दर्शन करने के बाद पत्रकाराें से चर्चा में कहा कि बुधवार को संपन्न रथ-यात्रा में ग्वालियर-मुरैना में जो स्नेह मिला है, उससे मैं अभिभूत हूं, कृतज्ञ हूं। जो आशीर्वाद मुझे मिला है, उसके लिए मैं हमेशा ऋणी रहूंगा। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मांढ़रे की माता के मंदिर में पूर्वजों के काल से उनकी पारिवारिक आस्था है। उन्होंने कहा कि मेरी दादी और पिताजी यहां दर्शनार्थी बने रहे हैं और मैं भी यहां सिर झुकाता हूं और हमेशा यहां आशीर्वाद लेने आता रहूंगा। सिंधिया ने कहा कि मेरा जीवन जनसेवा, विकास के लिए समर्पित है। मध्यप्रदेश व ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास के लिए मैं काम कर रहा हूं और हमेशा करता रहूंगा।
कार्यकर्ताओं से मिलेः गुरुवार की सुबह से ही जयविलास पैलेस पर कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हाेना शुरू हाे गई थी। सिंधिया ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात करके वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। इसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर, पूर्व मंत्री इमरती देवी सहित सैकड़ाें कार्यकर्ताओं के साथ रवाना हुए। सबसे पहले वह मांढ़रे की माता मंदिर पर पहुंचे। यहां पर कुलदेवी के दर्शन करने के बाद वह खेड़़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की, फिर देवघर भी गए। देव दर्शन के बाद वह कलेक्ट्रेट में आयाेजित विजन डाक्यूमेंट काे लेकर बैठक लेंगे। साथ ही शहर में जारी विकास कार्य एवं स्मार्ट सिटी के कार्याें की भी समीक्षा करेंगे।
अफसराें की तैयारीः कलेक्टर काैशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर दाे दिन से सभी विभाग अपना-अपना प्रेजेंटेशन की तैयारी करने में जुटे हुए हैं। विशेष रूप से प्राेजेक्टाें की अपडेट स्थिति का उल्लेख करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सिंधिया शहर में अन्य कई कार्यक्रमाें में भी शामिल हाेंगे। गाैरतलब है कि सिंधिया अगले तीन दिन तक ग्वालियर चंबल अंचल के दाैरे पर हैं।