-नईदुनिया की पहल से जुड़े शहर के सभी व्यापारिक, धार्मिक व सामाजिक संगठन, 2 मिनट रखा मौन
Sarva Dharma Prarthna: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि।
कोरोना रूपी त्रासदी ने देश में लाखों लोगों की जींदगी को निगल लिया। ग्वालियर के भी सैंकड़ों लोग कोरोना के कारण काल के गाल में समा गए। इस दर्द की इंतिहां क्या होगी कि जिन परिवारों किसी अपने को खोया था, वे अपनों के अंतिम दर्शन तक नहीं कर सके। लोगों ने अपने माता-पिता, बेटा-बेटी, पति-पत्नी का अंतिम संस्कार की औपचारिकता तो पूरी की, मगर उनका अंतिम बार मुंह तक ना देख सके। कई मृतक तो ऐसे थे, जिन्हें परंपरानुसार सही अंतिम संस्कार भी नसीब नहीं हुआ। ऐसे में नईदुनिया द्वारा 14 जून (सोमवार) को आयोजित की गई ‘सर्व धर्म प्रार्थना‘ से ग्वालियर शहर के लोग स्वत: ही जुड़ गए। सोमवार को शहर के विभिन्न बाजारों, शासकीय व निजी कार्यालयों, मंदिरों आदि में दिवंगतों को श्रद्धांजलि एवं संक्रमितों के स्वास्थ्य लाभ हेतु ‘सर्व धर्म प्रार्थना‘ की गई। शहर के तमाम व्यापारिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठन नईदुनिया की पहल से जुड़े और सुबह ठीक 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा। आम नागरिकों ने अपने घर में रहकर भी ईश्वर से प्रार्थना की कि अब कोरोना जैसी त्रासदी को फिर से न झेलना पड़े। नईदुनिया द्वारा दो स्थानों पर ‘सर्व धर्म प्रार्थना‘ का आयोजन किया। मुख्य आयोजन महाराज बाड़ा स्थित टाउन हाल पर आयोजित हुआ, वहीं दूसरा बड़ी प्रार्थना सभा फूलबाग चौराहे पर हुई।
-टाउन हाल पर हुई सर्व धर्म प्रार्थना में शहर काजी अब्दुल अजीज कादरी, पादरी सिमोन राज, फादर ए जान, टोपी बाजार व्यापारी संगठन के अध्यक्ष संदीप वैश्य, नजर बाग मार्केट के अध्यक्ष सुरेश बंसल, सुभाष मार्केट के सचिव गोपाल छाबरा, बीजेपी के जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, मप्र युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव धीरज ढींगरा, झिझौतिया ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राम नारायण मिश्रा, क्षत्रिय महासभा के जिला महामंत्री महेंद्र सिंह तोमर, जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन, डेनियल फ्रांसिस, राजू फ्रांसिस समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
-अखिल भारत हिंदू महासभा के दौलतगंज स्थित कार्यालय में नईदुनिया की पहल के अंतर्गत प्रार्थना का आयोजन किया गया। ठीक 11 बजे दो मिनट का मौन रख दिवंगतों को श्रद्धांजलि व कोरोना संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। इस दौरान किशोर माहौर, आनंद माहौर, राहुल गुप्ता, विजय पाल, पुतू सिंह राजपूत एवं पवन माहौर मौजूद रहे।
-लोहिया बाजार के व्यापारियों ने भी नईदुनिया की अपील पर ‘सर्व धर्म प्रार्थना‘ का आयोजन किया। 11 बजे 2 मिनट का मौन रख दिवंगतों की श्रद्धांजलि दी गई व बीमार लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। इस दौरान लोहा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष संजय कट्ठल, सचिव निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, निर्मल जैन मुरैना वाले, विमल शिवहरे, अमित सरावगी, मनीष शिवहरे, सौरभ बिजारणियां, अमित जैन आदि मौजूद रहे।
-दाल बजार के व्यापारियों ने सर्व धर्म प्रार्थना नें सहभागिता निभाई। मुख्य मार्ग पर 2 मिनट का मौन व्यापारियों द्वारा रखा गया। इस दौरान दाल बाजार व्यापार समिति के सचिव मनीष बांदिल,धर्मदास गुप्ता, योगेश गोयल, गिर्राज बंसल आदि मौजूद रहे।
-अचलेश्वर मंदिर परिसर में दिवंगतों को श्रद्धांजलि एवं कोरोना संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना बाबा अचलनाथ से की गई। नईदुनिया की अपील पर ‘श्री अचलेश्वर न्यास ने ‘सर्व धर्म प्रार्थना‘ के अंतर्गत ठीक 11 बजे 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान अचलेश्वर न्यास के अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल, सोनू बाजपेयी, अरुण बंसल, विक्की शर्मा, सुदामा पंडित जी मौजूद रहे।
-सेंट जान फालका बाजार चर्च में भी विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना से मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति व बीमार लोगों के स्वस्थ होने की कामना की गई।
-जेएएच: नर्सिंग एसोसिएशन की प्रदेशाध्यक्ष रेखा परमार, जीआर मेडिकल कालेज के डीन समीर गुप्ता, जेएएच के अधीक्षक डा. आरकेएस धाकड़, एनएस थीसिया विभाग अध्यक्ष डा. दिलीप कोठारी, डा. देवेंद्र कुशवाह, डा. देवेंद्र शर्मा, सहायक प्रबंधक डा.बालेंन शर्मा एवं जूनियर डाक्टर एवं नर्सें मौजूद रहीं।
-जिला अस्पताल मुरार: पूर्व विधायर मुन्ना लाल गोयल, डा.सुनील शर्मा, डा.आलोक पुरोहित, मेट्रिन ज्योति शर्मा एवं अन्य नर्सेस व डाक्टर मौजूद रहे।
-कृषि विश्वविद्यालय: कुलपति डा. एसके राव, प्रवक्ता यशवंत इंदरापुरकर, एमपी जैन एवं अन्य समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
-हार्टीकल्चर कालेज मंदसौर: समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने मौन रखा।
-ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर पर कैट ने दी श्रद्धांजलि- काफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा ’’ड्राइव थ्रू’’ वैक्सीन सेंटर जीवाजी विश्व विद्यालय परिसर में आयोजन किया गया। नईदुनिया की सर्व धर्म प्रार्थना के अंतर्गत सुबह 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान कोरोना के कारण दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि एवं संक्रमितों के स्वास्थ्य की कामना की गई। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, उपाध्यक्ष डा. प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, जिला संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, दाल बाजार संयोजक दिलीप पंजवानी, समीर अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कविता जैन, गिरजा गर्ग सहित वैक्सीन शिविर का स्टाफ एवं सुरक्षा गार्डों ने भी 2 मिनट का मौन रखा। चैंबर भवन संचालित वैक्सीनेशन शिविर में हुई ‘सर्व धर्म प्रार्थना,ग्वालयर। नप्र
मध्यप्रदेश चैंबर आफ कामर्स के अचलेश्वर रोड स्थित कार्यालय में भी सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। चैंबर भवन परिसर में सोमवार को वैक्सीनेशन शिविर का 50वां दिन था। वहीं पर सुबह ठीक 11 बजे नईदुनिया की अपील 2 मिनट का मौन चैंबर के तमाम पदाधिकारियों, व्यापारियों व मेडिकल स्टाफ व वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों ने रखा। इस दौरान चैंबर के संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, मानसेवी सचिव प्रवीण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
गायत्री परिवार के 5 हजार परिवारों ने किया यज्ञ- नईदुनिया की पहल ‘सर्व धर्म प्रार्थना‘ के अंतर्गत सोमवार को 5 हजार परिवारों ने यज्ञ का आयोजन किया। दिवंगतों की आत्मा की शांति व संक्रमितों के स्वस्थ होने की कामना करते हुए गायत्री परिवार के सदस्यों ने 11 बजे दो मिनट का मौन भी रखा।
गायत्री शक्तिपीठ के प्रमुख ट्रस्टी ओपी गुप्ता जी ने बताया ग्वालियर में गायत्री परिवार की चारों संस्थानों के करीब 5000 परिवारों ने घर में ही यज्ञ किया। इस दौराना से लड़ाई में प्रथम पंक्ती में खड़े होकर सेवा करने वाले डाक्टर, पुलिस व अन्य समाजसेवियों के कोरोना के कारण मुत्यु को प्राप्त होने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। अखिल विश्व गायत्री परिवार ग्वालियर के 5000 परिवारों द्वारा 14 जून को सुबह 11 बजे दीप यज्ञ एवं कुंडी यज्ञ के माध्यम से 24 गायत्री मंत्र एवं पांच महामृत्युंजय मंत्र की आरतियां प्रदान की गई।
ग्वालियर। फूलबाग मैदान पर सर्वधर्म प्रार्थना के लिए लोगो का जुड़ना शुरू।#NaiduniaSarvDharmPrarthana #SarvDharmPrarthana #MadhyaPradesh #Chhattisgarh #Naidunia #Navdunia pic.twitter.com/ZiQ9BYJ1E2
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 14, 2021
सर्वधर्म प्रार्थना में शासकीय विभागाें के साथ ही माननीय, व्यापारी एवं आमजन भी शामिल हुए।
नईदुनिया द्वारा सोमवार को आयोजित की गई 'सर्व धर्म प्रार्थना' में पूरा शहर शामिल हुआ।
सुबह 11 बजे टाउन हॉल, फूलबाग सहित शहर के तमाम मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा आैर गिरिजाघराें में प्रार्थना सभा हुई। दाे मिनट के लिए लगा मानाे पूरा शहर ही थम गया हाे।
जाे जहां था, उसने वहीं खड़े हाेकर कोरोना के कारण दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इसके साथ ही उन लोगों की स्वास्थ्य की कामना की, जो कोरोना का इलाज अस्पतालों में ले रहे हैं।
टाउन हॉल पर आयाेजित सर्वधर्म प्रार्थना में भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, सुभाष मार्केट, गांधी मार्केट, टाेपी बाजार सहित अन्य बाजाराें के व्यापारी भी शामिल हुए।
वहीं जयाराेग्य अस्पताल में सभी डाक्टर्स, नर्सेस एवं कर्मचारियाें ने एकत्रित हाेकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
फूलबाग पर रूका ट्रैफिकः फूलबाग चाैराहे पर सुबह ग्यारह बजे ट्रैफिक थम गया। लाेगाें ने अपने वाहन खड़े करके दाे मिनट का माैन रख दिवंगताें काे श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही काेराेना का उपचार ले रहे लाेगाें के जल्द स्वस्थ हाेने के लिए प्रार्थना की। इसमें ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल हुए।
यहां हुई सर्वधर्म प्रार्थनाः नईदुनिया द्वारा फूलबाग चौराहा व महाराज बाड़ा स्थित टाउन हाल पर सर्व धर्म प्रार्थना आयोजित की गई। इसके साथ ही चैंबर, कैट, दाल बाजार, लोहिया बाजार, अचलेश्वर न्यास, अजाक्स आदि विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व व्यावसायिक संगंठन भी प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
#NaiduniaSarvdharmPrarthana,#Gwalior, मध्यप्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स, ग्वालियर कार्यालय परिसर में वैक्सीनेशन शिविर के दौरान कोरोना 2 मिनट का मौन रखा गया।#NaiduniaSarvDharmPrarthana #SarvDharmPrarthana #MadhyaPradesh #Chhattisgarh #Naidunia #Navdunia pic.twitter.com/BG4HmIZHRg
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 14, 2021
अंचल में जगह-जगह हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभाः ग्वालियर चंबल अंचल के सभी जिलाें में सर्वधर्म प्रार्थना का आयाेजन किया गया। शिवपुरी में पुलिस जवानाें ने काेराेना से दिवंगताें हुए लाेगाें काे श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं मुस्लिम समाज ने मस्जिद में प्रार्थना की। मुरैना, भिंड, दतिया आैर श्याेपुर में कलेक्ट्रेट, व्यापारी संगठनाें के साथ ही धार्मिक स्थलाें पर भी सर्वधर्म प्रार्थना हुई।
#NaiduniaSarvaDharmPrarthna.#Bhin,भिंड । दंदरौआ धाम के महंत श्रीश्री 1008 रामदास महाराज, शहर काजी इरफ़ान नवी और शहर के सर्व धर्म के लोग प्रार्थना में शामिल हुए।#NaiduniaSarvDharmPrarthana #SarvDharmPrarthana #MadhyaPradesh #Chhattisgarh #Naidunia #Navdunia pic.twitter.com/2OjhWuynzx
— NaiDunia (@Nai_Dunia) June 14, 2021