Gwalior Mela 2024: मेले की तैयारी, झूला सेक्टर में पहुंचने लगा सामान
Gwalior Mela 2024: माधवराव सिंधिया व्यापार मेला में 25 दिसम्बर से मेला शुरू होने की सुगबुगाहाट शुरू हो गई है, इसके पीछे का कारण झूला सेक्टर में सामान पहुंचना है।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Thu, 16 Nov 2023 11:20:29 AM (IST)
Updated Date: Thu, 16 Nov 2023 11:20:29 AM (IST)
Gwalior Mela 2024: ग्वालियर (नप्र)। माधवराव सिंधिया व्यापार मेला में 25 दिसम्बर से मेला शुरू होने की सुगबुगाहाट शुरू हो गई है, इसके पीछे का कारण झूला सेक्टर में सामान पहुंचना है। व्यापारी भी आने को तैयार हैं। इंतजार सिर्फ मेला प्राधिकरण की हरी झंडी मिलने का है, हालांकि मेला प्राधिकरण के सचिव तय तारीख पर मेला शुरू कराने की बात कह रहे हैं, उनका कहना है कि चुनाव सम्पन्न होने के बाद तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी।
मेला प्राधिकरण पर बिजली-पानी व सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कराने की चुनौती होगी। मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया ने कहा कि झूला सेक्टर में सामान की आवक शुरू हो गई है। व्यापारी मेले में आने को तैयार हैं, इसलिए प्राधिकरण को तय तारीख से मेला शुरू करने के लिए प्लान तैयार कर तैयारियां शुरू कर देना चाहिए। क्योंकि सीवर, रोड, बिजली दुरुस्त करने में समय लगेगा। भदकारिया ने कहा कि शिल्प बाजार में प्रवेश के लिए खोला गया बाहर का गेट प्राधिकरण को बंद कर मेला परिसर से शिल्प बाजार में प्रवेश होना चाहिए। पहले इस तरह की व्यवस्था थी, इसके साथ ही पार्किंग की व्यवस्था गार्डन में की जाए।
चुनाव के बाद मेला शुरू कराने की तैयारी है। 25 दिसम्बर से मेला शुरू हो हमारे ऐसे प्रयास हैं, हालांकि अभी बिजली, सफाई, सीवर व्यवस्था सहित कई काम होना है।
-निरंजन श्रीवास्तव, सचिव, मेला प्राधिकरण