Police Flag March in Gwalior: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) चुनाव से पहले अब शहर की सड़काें पर अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। बुधवार को पहले दिन फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें महिला पुलिस अफसरों ने नेतृत्व किया। पहले दिन उपनगर ग्वालियर और सिटी सेंटर इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया। एएसपी ऋषिकेष मीणा ने बताया कि पहले दिन उपनगर ग्वालियर में सीएसपी ग्वालियर शुभा श्रीवास्तव और उनकी टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। उपनगर ग्वालियर में किलागेट, घासमंडी से लेकर अन्य इलाकों में फ्लैग मार्च निकला। यहां के संवेदनशील इलाकों से लेकर बाजार में खड़ी गाड़ियां हटवाई गई। इसी तरह सीएसपी यूनिवर्सिटी हिना खान और उनकी टीम ने सिटी सेंटर इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। अब हर दिन एक सर्किल में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।
रविदास जी संत के साथ दर्शन शास्त्री भी थे, उन्होंने समाज को बदलने का नजरिया लोगों को बताया और समाज के लोगों को भविष्य का सही दर्पण दिखाया। यह बात बुधवार को ठाकुर बाबा रोड स्थित निजी होटल में आयोजित जाटव समाज संवाद सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहीं। विशिष्ट अतिथि सांसद विवेक शेजवलकर और कार्यक्रम की अध्यक्ष इमरती देवी सुमन रहीं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि संत रविदास ने जैसे देश के लोगों की सोच बदली, इसी प्रकार बाबा साहब अंबेडकर ने भविष्य को देखते हुए संविधान का निर्माण किया और एक लक्ष्य रखा की आने वाले समय में सभी को एक नजर से देखा जाएगा, किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होगा और आज वही सपना पूरा हुआ है। कांग्रेस के 70 सालों में संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के स्मारक कहीं नहीं बने। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर बाबा साहब के स्मारक बने इसके अलावा लंदन में जहां पर बाबा साहब ने पढ़ाई की है उसे जगह को खरीद कर प्रधानमंत्री की ओर से मंदिर भी बनाया जा रहा है। कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं: सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा िक कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास एक भी ऐसा नेता नहीं है जो देश को चला सके। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो जनहित में काम करती है।