New air terminal: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रदेश का सबसे भव्य एयरपोर्ट सजने लगा है। भवन बनकर तैयार हो चुका है, भवन के बाहर और अंदर की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर सामने आ रही हैं। जिस तरह दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों के एयरपोर्ट परिसर में यात्रियाें के लिए तमाम रेस्त्रां चेन से लेकर अलग-अलग प्रोडक्ट के आउटलेट रहते हैं, ठीक उसी तरह ग्वालियर में भी यात्रियों के लिए ज्वेलरी शाप से लेकर रेस्त्रां तक खुलना शुरू हो गए हैं। कारोबारियों में उत्साह है, बस इंतजार है- नए एयरपोर्ट के शुभारंभ का। यहां आउटलेट शुरू करने से पहले कारोबारियों ने आउटलेट की डिजाइनिंग शुरू करा दी है।
सराफा कारोबारी चंदन अग्रवाल ने ग्वालियर एयरपोर्ट पर ज्वेलरी शाप के लिए आवेदन किया था। शाप आवंटित होने के बाद उन्होंने ज्वेलरी शाप शुरू करने की तैयारी कर ली है। आकर्षक काउंटर से लेकर लाइटिंग और खूबसूरत शोकेस बनाए गए हैं। चंदन का कहना है- यहां सेलेक्टिव ज्वेलरी मिलेगी, जो एक नजर में ही लोगों को पसंद आए। यहां गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और प्लेटिनम की ज्वेलरी मिलेगी। एयरपोर्ट के लिए ज्वेलरी डिजाइन भी सेलेक्टिव रखे हैं। शा पूरी तरह तैयार है। अब शुभारंभ की तारीख फाइनल होते ही यहां स्टाक पहुंचा देंगे। चंदन का कहना है- ग्वालियर के लिए यह बड़ी सौगात है। इससे कारोबार बढ़ेगा, इसलिए यहां यात्रियों के लिए ज्वेलरी शाप की शुरुआत की है। यहां लाइटवेट ज्वेलरी का स्टाक अधिक रहेगा।
एयरपोर्ट पर फूड चेन की भी शुरुआत हुई है। यहां रेस्त्रां की अलगY-अलग चेन बनाई जा रही है। एक रेस्त्रां तैयार हो गया है। इसमें फर्नीचर का काम लगभग पूरा हो गया है। शहर के कारोबारी ने ही यहां रेस्त्रां की शुरुआत की है। इसके अलावा बड़े शहरों में स्थित ब्रांडेड फूड चेन भी नए एयरपोर्ट पर देखने को मिलेंगी।
नए एयरपोर्ट का शुभारंभ जल्द ही हो सकता है। भवन बनकर पूरी तरह तैयार है। शुभारंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी भी चल रही है।