Cyber crime: वाट्सएप पर एपीके फार्मेट में मिले आमंत्रण कार्ड तो हरगिज न खाेले
अंजान नंबर से लोगों को एपीके फाइल पर शादी निमंत्रण, शादी कार्ड, दूल्हा-दुल्हन का नाम या फिर इससे जुड़ा कोई अन्य शब्द लिखकर भेजते हैं। यह शादी का कार्ड नहीं बल्कि मोबाइल में सेंध लगाने का जरिया है। इस पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक होगा और बैंक खाता खाली।
By amit mishra
Publish Date: Sun, 24 Nov 2024 09:04:48 AM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Nov 2024 09:04:48 AM (IST)
वाट्सएप पर एपीके फार्मेट में मिले आमंत्रण कार्ड तो हरगिज न खाेले! सांकेतिक फोटो। HighLights
- साइबर ठगों का नया पेंतरा..निमंत्रण स्कैम, क्लिक करते ही मोबाइल हैक
- साइबर ठगी से बचाव सिर्फ सावधानी, लापरवाही कर देगी खाता खाली
- अनजान नंबर से दिखे इनविटेशन कार्ड तो बरतें अधिक सावधानी
अमित मिश्रा, नईदुनिया.ग्वालियर। भैया, नमस्कार। आपको शादी में जरूर आना है, मैं इंतजार करुंगा। अक्सर यह मैसेज आपके वाट्स एप पर भी इन दिनों आ रहे होंगे। इस मैसेज के साथ शादी का इ-निमंत्रण कार्ड भी होगा। क्योंकि अब चलन भी इ-कार्ड का ही है। इसका फायदा ठगों ने उठाना शुरू कर दिया है। शादी के इ-निमंत्रण कार्ड के जरिए एपीके फाइल डाउनलोड कराकर ठगी कर रहे हैं।
अंजान नंबर से लोगों को एपीके फाइल पर शादी निमंत्रण, शादी कार्ड, दूल्हा-दुल्हन का नाम या फिर इससे जुड़ा कोई अन्य शब्द लिखकर भेजते हैं। यह शादी का कार्ड नहीं बल्कि मोबाइल में सेंध लगाने का जरिया है। इस पर क्लिक करते ही आपका मोबाइल हैक होगा और बैंक खाता खाली।
इसलिए जिस नंबर से शादी का इ-निमंत्रण आ रहा है, अगर वह परिचित है, नंबर पहले से मोबाइल में है तब तो ठीक। अगर अंजान नंबर से यह मैसेज और शादी का इ-निमंत्रण कार्ड आ रहा है तो सावधान हो जाइए। आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
साइबर ठगों ने यह नया पेंतरा निकाला है, इसे लेकर पुलिस ने एडवायजरी भी जारी की है। क्योंकि इस समय शादियों का मौसम चल रहा है। हर किसी के पास शादी के इ-निमंत्रण पहुंच रहे हैं। निमंत्रण स्कैम से बचना है तो पढ़िए पूरी रिपोर्ट...
शादी के कार्ड के बहाने एपीके फाइल भेजकर ऐसे कर रहे आपके साथ धोखा
- अमूमन जब भी वाट्स एप पर कोई भी नंबर से शादी का इ-कार्ड आता है तो हमें लगता है कोई परिचित ही होगा। हम सीधे इसे डाउनलोड करते हैं। अगर यह किसी ठग की शरारत है तो एपीके यानि एंड्रायड पैकेज किट फार्मेट में होगी। इस पर जैसे ही क्लिक किया जाएगा तो अपने आप ही आपके मोबाइल के एंड्रायड वर्जन पर इंस्टाल सारे एप्स का एक्सेस हासिल हो जाएगा। इसमें गैलरी, मैसेजिंग, फाइनेंशियल एप्स, कांटेक्ट, कैमरा, लोकेशन सहित सभी एक्सेस हासिल होने पर सीधे ठगी भी कर सकता है। या डाटा चोरी भी कर सकता है।
- हैकर इस फाइल के जरिए मोबाइल में सेंध लगाकर आपके इंटरनेट ब्राउजर की सारी हिस्ट्री, बैंकिंग ट्रांजेक्शन से जुड़े रिकार्ड पर निगाह रख सकता है। इसका उपयोग हैकर डार्क वेब पर डाटा बेचने से लेकर खातों में सेंध लगाने तक में कर सकते हैं। मोबाइल हैक कर ओटीपी तक हासिल कर सकते हैं।
- आपकी हर गतिविधि पर निगाह रखकर आसानी से ठग डिजिटल अरेस्ट जैसी घटना भी कर सकता है। आपके कैमरे के जरिए वह आप पर निगरानी करेगा, किसे काल किया, कितनी देर बात की। उसे यह सबकुछ पता होगा। फिर ठग पुलिस या जांच एजेंसी का अधिकारी बनकर फोन करेंगे और आपको वह सारी जानकारी देंगे। जिससे आप झांसे में आ जाएंगे।
बचने है तो यह तरीके जान लें...
- अंजान नंबर से शादी का इ-कार्ड आए या कोई अन्य फाइल आए। तब तक डाउनलोड न करें, जब तक आप यह न जान लें कि वह आपका परिचित है या नहीं।
- वाट्स एप को आटो डाउनलोड मोड पर न रखें। यह सबसे बड़ा खतरा है। कोई भी फाइल, डाक्यूमेंट आटो डाउनलोड हो जाता है। कई लाेग वाइ-फाइ पर आटो डाउनलोड का फंक्शन आन रखते हैं। इसे भी बंद रखें।
- मोबाइल में ओरिजनल एंटी वायरस डाउनलोड रखें। ध्यान रखें, इसे इंटरनेट से डाउनलोड न करें। लाइसेंस वाला एंटी वायरस ही लें। मुफ्त के चक्कर में आप मोबाइल में वायरस को खुद प्रवेश दे देंगे।
- वाट्स एप को टू-स्टेप वेरीफिकेशन मोड पर रखें।