Gwalior Chambal by Election 2020 Results: ग्वालियर। उपचुनाव में मतगणना का दाैर अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ग्वालियर चंबल अंचल में तेरह सीटाें में से नाै के परिणाम भी आ चुके हैं। डबरा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे ने भाजपा प्रत्याशी व मंत्री इमरती देवी काे हरा दिया है। वहीं मेहगांव से भाजपा प्रत्याशी व मंत्री आेपीएस भदाैरिया भी जीत गए हैं। दाे मंत्री अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं। मुरैना, गाेहद, सुमावली आैर दिमनी के बाद अब डबरा सीट भी कांग्रेस के खाते में गई है। वहीं भाजपा के मंत्री व प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह ताेमर, पाेहरी से भाजपा प्रत्याशी व मंत्री सुरेश राजखेड़ा अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं। इसके अलावा भांडेर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिराेनिया ने 161 मताें से जीत हासिल की है।
तीन मंत्री हारे, तीन जीते
अंचल की तेरह विधानसभा सीटें राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली मानी जाती हैं। एेसे में पांच सीटें हारना सिंधिया के लिए बड़ा झटका है। इसमें तीन मंत्रियाें की सीट दिमनी आैर सुमावली भी शामिल है। सुमावली से मंत्री एेंदल सिंह, दिमनी से मंत्री गिर्राज डंडाैतिया आैर डबरा से मंत्री इमरती देवी काे हार का स्वाद चखना पड़ा है। खास बात यह है कि हार का अंतर भी काफी ज्यादा रहा है। उधर ग्वालियर पूर्व के भाजपा प्रत्याशी मुन्नालाल गाेयल काे अपनी ही पोलिंग बूथ पर कांग्रेस से कम मत मिले है। मुन्नालाल ने मुरार के बारादरी स्थित सरकारी स्कूल में बूथ क्रमांक 157 पर मतदान किया था। मुन्नालाल गाेयल अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार से करीब साेलह साै मताें से पीछे चल रहे हैं।
डबरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे को भाजपा की इमरती देवी पर निर्णायक बड्त मिलने पर कांग्रेसियों ने इमरती खाकर जश्न मनाने का फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल भी हो गयाा
LIVE Gwalior Chambal by Election 2020 Results: शाम 6.30 बजेः 13 सीट पर मुकाबला, छह भाजपा, 4 पर कांग्रेस आैर एक पर बसपा आगे https://t.co/qcywfKW7tY pic.twitter.com/MGio9Xcq8d
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 10, 2020
मंत्री हारे आैर जीते
प्रत्याशी -राजनीतिक दल -नतीजा
इमरती देवी -भाजपा -हारे
गिर्राज डंडाैतिया भाजपा -हारे
एेंदल सिंह कंषाना भाजपा हारे
आेपीएस भदाैरिया भाजपा जीते
सुरेश राजखेड़ा भाजपा जीते
प्रद्युम्न सिंह ताेमर भाजपा जीते
भाजपा प्रत्याशी के समर्थकाें का एएसआइ से विवाद
भिंड के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के दाैरान भाजपा प्रत्याशी व राज्यमंत्री आेपीएस भदाैरिया के समर्थकाें का एएसआइ रामबाबू यादव से विवाद हाे गया। मतगणना स्थल पर प्रवेश काे लेकर विवाद हुआ था। हालांकि मामला बिगड़ता इसके पहले डीएसपी हैडक्वार्टर माेतीलाल माैके पर पहुंच गए आैर दाेनाें पक्षाें काे शांत करा दिया।
भांडेर पर अंतिम राउंड तक थमी रही सांस
मतगणना में सबसे अधिक कश्मकश वाली सीट भांडेर रही हैा भांडेर में 11 वें राउंड में भाजपा व कांग्रेस प्रत्याशी के मत बराबर हो गए थेा भाजपा को भी 32082 मत मिले थे और कांग्रेस के पास भी 32082 मत मिले थेा हालांकि 12 वें राउंड में भाजपा को 71 मतों की लीड मिली और 13वें राउंड में कांग्रेस आगे हो गई, लेकिन 14 वें राउंड में कुछ मतों से भाजपा आगे हो गईा ऐसे में मतगणना स्थल पर मौजूद लोग इस मुकाबले को देखकर अपनी उंगलिया दबाने को मजबूर थेा 15 वें राउंड में कांग्रेस फिर से आगे हो गईा हालांकि अंत में भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिराेनिया ने 161 मताे से जीत हासिल की है।
केंद्रीय मंत्री ताेमर के गांव से जीती भाजपा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर के पैतृक गांव आेरीठी की तीन पाेलिंग का परिणाम भी सामने आ गया है। यहां भाजपा काे 626 आैर कांग्रेस काे 94 वाेट मिले हैं।
मेहगांव विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व मंत्री आेपीएस भदाैरिया के गृह गांव अकलाैनी में चार पाेलिंग बूथ पर कांग्रेस काे सिर्फ तीन वाेट मिले हैं। यहां कांग्रेस का सुपड़ा साफ हाे गया है।
मेहगांवः कंट्राेल यूनिट की बैटरी खराब-मेहगांव के लिलाेई पाेलिंग बूथ क्रमांक 39 की कंट्राेल यूनिट की बैटरी खराब हाे जाने के कारण मशीन काे अलग रखवा दिया गया है। अब आखिरी में वीवीपैट के साथ इस पाेलिंग बूथ की गणना की जाएगी। गाैरतलब है कि मतदान के दाैरान इस पाेलिंग बूथ पर उपद्रवियाें ने ईवीएम मशीन काे ताेड़ दिया था।
भिंड में मतगणना शुरू हाेने का इंतजार
भिंड में मेहगांव आैर गाेहद से सीट की मतगणना अभी तक शुरू नहीं हाे सकी है। कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे अपने समर्थकाें के साथ यहां पहुंचे, लेकिन मतगणना शुरू नहीं हाेने के कारण बाहर टहलते दिखाई दिए।
काेराेना गाइड लाइन का उल्लंघन
मतगणना में काेराेना गाइड लाइन के पालन के दावे किए गए थे, जबकि एमएलबी कॉलेज स्थित मतगणना स्थल पर कर्मचारी ही काेराेना गाइड लाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। यहां अधिकांश कर्मचारियाें ने न ताे मास्क लगाया है आैर न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया जा रहा है।
डाक मतपत्राें की गिनती
ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में टेबल क्रमांक एक से सात पर डाक मतपत्राें की गिनती की प्रक्रिया शुरू हाे गई है।कर्मचारियाें ने डाक मतपत्राें काे निकालना शुरू कर दिया है। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 769, ग्वालियर पूर्व में 2334 आैर डबरा विधानसभा क्षेत्र में 1551 डाक मतपत्र निकले हैं।
स्ट्रांग रूम खुला, ईवीएम निकलना शुरू
ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर आैर डबरा विधानसभा सीटाें पर मतदान के बाद मंगलवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करने की तैयारी हाे चुकी है। प्रशासनिक आैर पुलिस अफसराें की माैजूदगी में एमएलबी कॉलेज में स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुल गया है। ईवीएम निकालना शुरू कर दिया गया है। ईवीएम के टेबल पर पहुंचने के बाद मताें की गिनती शुरू हाेगी।
भिंड में मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगी महिला पुलिस#MadhyaPradesh pic.twitter.com/Hu9YAAOqvi
— NaiDunia (@Nai_Dunia) November 10, 2020
नतीजों से पहले प्रत्याशी पहुंचे ईश्वर की शरण में
दतिया में भांडेर विधानसभा उप चुनाव के नतीजे 10 नबंबर को आने हैं। जहां लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ रही है। वहीं प्रत्याशियों व उनके स्वजन भी अपनी-अपनी जीत के लिए ईश्वर की प्रार्थना में जुटे हुए हैं। भांडेर से भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया नतीजों से पहले सुबह 6 बजे उठकर उनके निवास हनुमानगढ़ी िस्थत हनुमान जी के मंदिर पहुंची। उनके साथ उनके पति संतराम सिरोनिया भी थे। इस दौरान रक्षा सिरोनिया ने लगभग 20 मिनिट तक भगवान के समक्ष जाप किया। इस समय उनके पति सिरोनिया भी हाथ जोड़े मन ही मन प्रार्थना में लीन दिखाई दिए। दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध सुबह जल्दी उठकर दिनचर्या अनुसार नहाधोकर पूजा पाठ की। चूंकि बौद्ध हनुमान भक्त हैं और उन्हें आठ बजे से पूर्व मतगणना स्थल पहुंचना था, इसके लिए वह सुबह 5 बजे उठ गए और उसके बाद प्रतिदिन की तरह हनुमान जी की अाराधना करने के साथ ही मंगलवार को बजरंग बाण का पाठ भी किया। घर से निकलने के पूर्व उनकी पत्नी शोभा बौद्ध ने उन्हें धनिया और दही खिलाकर मतगणना स्थल की ओर रवाना किया। कांग्रेस के प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ग्वालियर से दतिया पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सहित कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मुलाकात की। इसके बाद वह कांग्रेस के एक दिग्गज नेता के घर जाकर बैठ गए। उन्होंने मतगणना स्थल जाने के लिए कोई जल्दी नहीं दिखाई। इसके अलावा शेष 10 प्रत्याशियों ने अपने-अपने घर व देवस्थल पर माथा टेका और भगवान से आशीर्वाद मांगा।
मुरैना में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू। 30 मिनट तक मतपत्रों की गिनती होगी। उसके बाद ईवीएम का पहला चरण शुरू होगा। इसके बाद ही मतणना के रुझाना आना शुरू होंगे।
मतगणना केन्द्र में प्रवेश से पहले सभी मतगणना एजेंटों, पुलिस, प्रशासन के कर्मचारियों की जांच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने की। इसके बाद ही उन्हें मतगणना केन्द्र में प्रवेश दिया गया।
मुरैना में कांग्रेसियों की दंगे कराने की धमकी के बाद मतगणना केन्द्र को बनाया छावनी
मतगणना में धांधली के आरोप लगाते हुए पिछले दिनों कांग्रेस ने दंगे हो जाने की धमकी दी थी। दो दिन पहले हजारो कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर को ज्ञापन दिया। यहां कांग्रेस नेताओं ने दंगे होने की धमकी दी। इसके साथ ही नेताओ ने हजारों की संख्या में मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज पर कार्यकर्ताओ को जमा रहने की भी अपील की थी। इसके बाद पुलिस के लिए चुनौती थी, इसके साथ ही किसी तरह का उपद्रव न हो जाए इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिससे मतगणना स्थल तक कोई भीड़ जमा न हो। मतगणना स्थल से तीन किमी की दूरी से ही पुलिस की सख्त चेकिंग है और पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी को भी बिना चेक किए और बिना कारण बताए मतगणना स्थल तक जाने नहीं दिया जा रहा है।
सिंधिया समर्थकों की भूमिका महत्वपूर्ण
मध्य प्रदेश में कमल नाथ सरकार गिराने और फिर से शिवराज सिंह चौहान की भाजपा सरकार बनाने में राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक विधायकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अब इन सीटों पर ही सरकार का खासा दारोमदार भी है।
कुछ जगह पर हिंसक घटनाएं हुई
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, गोहद, मेहगांव, अंबाह, दिमनी, मुरैना, सुमावली, जौरा, करैरा, पोहरी और बड़ा मलहरा सीट पर मतदान कराया गया है। उपचुनाव के दौरान क्षेत्र में कुछ जगह पर हिंसक घटनाएं हुई हैं। अधिकारियों के डबरा विधानसभा के नतीजे शाम तक आ सकते हैं, लेकिन पूर्व विधानसभा क्षेत्र के नतीजों के लिए कुछ इंतजार करना होगा।
चुनाव आयोग की वेबसाइट ओपन करते ही आपको विधानसभा वार सभी सीटों के नतीजे अपडेट होते ही दिखेंगे। इसके लिए रिजल्ट डॉट इसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पर क्लिक कर सकते हैं। मंगलवार सुबह यह एक्टिव हो जाएगी।
ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 48.15 प्रतिशत मतदान
उपचुनाव में 69 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया है। 2018 के विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 72.93 फीसद वोट डाले गए थे। सबसे कम ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 48.15 प्रतिशत मतदान हुआ है।