ग्वालियर। मंदिर से लौट रही किन्नर सखी बाबा और उनके दो चेलों पर कुछ लोगों ने बच्चा चोरी करने अफवाह फैलाकर हमला कर दिया। कुछ ही देर में वहां 100 से अधिक क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए। सड़क पर घसीट-घसीटकर सखी व उसके साथियों को सिर्फ अफवाह पर पीटा गया। बच्चा चोर गैंग के पकड़े जाने और हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह बेकाबू भीड़ से तीनों को बाहर निकाला।
घटना बुधवार दोपहर 2 बजे शंकरपुर बहोड़ापुर की है। घायलों को थाना लाकर पूछताछ की तो उन्होंने खुद को मंदिर पर पूजा करने आना बताया। पुलिस ने उनके बयान की पुष्टि भी की। इसके बाद पुलिस ने घायल सखी बाबा की शिकायत पर अफवाह फैलाकर उन पर हमला करने वाली दो नामजद सहित भीड़ पर मामला दर्ज किया है।ग्वालियर में मॉब लीचिंग की यह पहली घटना है। इस घटना के बाद ग्वालियर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एडवाइजरी भी जारी की है। अफवाह से सावधान रहने के लिए कहा है।
बहोड़ापुर थानाक्षेत्र स्थित शंकरपुर पहाड़ी पर मंदिर से बुधवार दोपहर तीन लोग आते दिखाई दिए। दो लड़के थे। जबकि एक सलवार सूट पहले था, लेकिन हुलिया से युवक जैसा दिख रहा था। इस पर वहां से निकल रहे सलमान व करन नामक युवक ने उनको रोका और बच्चा चोरी का संदेह जताया। जिस तीनों ने अपना परिचय दिया। सलवार सूट पहले युवक ने खुद को किन्नर पायल उर्फ सखी बाबा निवासी कुलैथ बताया। उसके साथी दीपक व रिंकू खटीक बताए। पर सलमान और करन ने उनका हुलिया देखकर उन पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए शोर मचाया। आसपास रहने वाले एक सैकड़ा लोग एकत्रित हो गए।
इसके बाद कोई उनकी कुछ सुनने को तैयार नहीं था। तीनों को पब्लिक ने चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद जिसके जो मन में आया वह उठाकर उन पर मार दिया। किसी ने पत्थर मारे तो किसी ने लात घूसे। कपड़े तक फाड़ दिए। हंगामा की खबर मिलते ही डायल 100 व बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ में घिरे सखी बाबा व उनके दोनों साथियों को बाहर निकाला। उनको थाना लाए। लोगों की भीड़ पीछे-पीछे थाना तक पहुंच गई। पुलिस ने सभी को समझाइश दी। इसके बाद लोग शांत हुए।
पुलिस ने पूछताछ की तो सखी बाबा ने बताया कि वह शंकरपुर पहाड़ी पर दर्शन करने आई थी। वह महीने में एक बार जाती है। वह मामूली झाड़ फूक भी करती है।
अफवाह फैलाकर पीटने वालों पर एफआईआर
बहोड़ापुर थाना प्रभारी वायएस तोमर ने इस माम ले की सूचना वरिष्ठ अफसरों को दी। साथ ही अफवाह पर मारपीट कर माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की इजाजत मांगी। तत्काल पुलिस ने पायल उर्फ सखी की शिकायत पर सलमान खान, करन राजपूत सहित अन्य पर मारपीट का मामला दर्ज किया है।
बच्चा चोरी के संदेह में महिला को पकड़ा, निकली मानसिक रोगी
बुधवार सुबह महाराजपुरा क्षेत्र में स्कूल जा रहे बच्चों से एक महिला बातचीज करते लोगों ने देखी तो संदेह हुआ। लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई और संदेह पर महिला को पकड़ लिया। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के लोगों की भीड़ से बाहर निकाला। जब जांच की तो पता लगा कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है। पुलिस ने पूरी पड़ताल के बाद मानसिक आरोग्यशाला के लिए पहुंचाया।
पुलिस की सलाह
पुलिस ने सोशल मीडिया पर अभी चल रही बच्चा चोर गिरोह या अन्य तरह की अफवाहों पर बुधवार शाम एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें किसी पर भी संदेह होने पर खुद कोई फैसला न करते हुए पुलिस को सूचना देने के लिए कहा है। साथ ही अफवाहों का हिस्सा न बनते हुए उनसे दूर रहने के लिए कहा है। साथ ही भीड़ में एकत्रित होकर मारपीट करने पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है।