- जीडीसीए में नई कार्यकारिणी की बैठक में महान आर्यमन ने बताई अपनी प्राथमिकताएं, कहा- प्रदेश की आइपीएल टीम ग्वालियर से बने
Mahan Aryaman Scindia News:ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीडीसीए (ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन) के नव मनोनीत उपाध्यक्ष महान आर्यमन सिंधिया ने कहा कि वे अपने दादा स्व. माधवराव सिंधिया व पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया की तरह ही क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने का प्रयास करेंगे। जीडीसीए के माध्यम से गांव-गांव में छिपी क्रिकेट प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें मैदानों तक लाएंगे। वे शुक्रवार को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में नई कार्यकारिणी की पहली बैठक को संबोधित करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बता रहे थे। एक घंटे चली बैठक में उन्होंने सभी सदस्यों से क्रिकेट को बढ़ावा देने के सुझाव मांगे। इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि जब भी मध्य प्रदेश की आइपीएल टीम बने तो वह ग्वालियर से बने।
शुक्रवार को कै. रूपसिंह स्टेडियम में नई कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने महान आर्यमन शाम करीब पांच बजे पहुंचे और दो घंटे से अधिक स्टेडियम में रुके। बैठक में सबसे पहले जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने महान आर्यमन का पदाधिकारियों से परिचय कराया और वर्ष 2022 के कैलेंडर पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। इसमें एक बार फिर अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप क्रिकेट स्पर्धा शुरू कराने पर जोर दिया गया। इसके बाद उन्होंने ने पदाधिकारियों से क्रिकेट को बढ़ावा के लिए सुझाव मांगे, जिस पर नव मनोनीत उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने जमीनी स्तर से टूर्नामेंट कराकर गुदड़ी के लालों की ढूंढने की बात कहीं। वहीं, जीडीसीए का राजस्व बढ़ाने के लिए इंदौर की तर्ज पर कारर्पोरेट टूर्नामेंट कराने की बात भी रखी। इस पर विकास गंगवाल को इसके लिए एक रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी।
बैठक के बाद महान आर्यमन ग्वालियर डिवीजन के सीनियर, जूनियर व बालिका खिलाड़ियों से बारी-बारी मिले और खूब फोटो खिंचवाए। बैठक में जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा, संयुक्त सचिव बीके शर्मा, कोषाध्यक्ष बीरेंद्र बापना, संग्राम कदम, रमेश अग्रवाल, एमपीसीए जूनियर चयन समिति सदस्य व पूर्व सचिव रवि पाटनकर, डा. सुनील गड़कर, डा. पुनीत रस्तोगी, उमेश सिंह आदि उपस्थित थे।
मीडिया के सवालों पर बोले- राजनीति के लिए नहीं, मैं अपना खेल अनुभव देने आया हूं
महान आर्यमन ने बैठक के बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि क्रिकेट के जरिए राजनीति में जाना मकसद नहीं है, बल्कि मैं अपना खेल अनुभव देने आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं बचपन से क्रिकेट, फुटबाल, स्विमिंग आदि का अच्छा अनुभव रखता हूं। वही अनुभव मैं अपने क्रिकेटरों को देने जीडीसीए से जुड़ा हूं। कै.रूपसिंह स्टेडियम के जीर्णोद्घार के सवाल पर उन्होंने कहा- इस बारे में हमारी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई है, जल्द कोई ठोस कदम लेंगे तो आपके जरिए सबको बताएंगे। उन्होंने कहा, मेरी इच्छा है कि मप्र में जब भी आइपीएल टीम बने तो टीम ग्वालियर से बने। ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच के आयोजन पर उन्होंने कहा, हम सभी फरवरी 2023 में नए स्टेडियम पर जरूर मैच देखेंगे।
एक मई से लगेगा समर कैंप बालिका को भी मिलेगा मौका
मिहान आर्यमन ने हर साल की तरह एक मई से 15 जून तक लगने वाले समर क्रिकेट कैंप लगाने की हरी झंडी दी। कैंप के संचालन की जिम्मेदारी बीके शर्मा को सौंपी है। साथ ही उन्होंने इस बार कैंप में बालक प्रतिभागियों के साथ बालिका प्रतिभागियों को भी शामिल करने पर जोर दिया।