JU Employee Strike News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। जीवाजी विश्वविद्यालय में चल रही कर्मचारियों और अधिकारियों की हड़ताल के बीच गुरूवार को भोपाल में शासन के अधिकारियों और आंदोलन कारी नेताओं के बीच बैठक हुई । लेकिन इस बैठक में हड़तालियाें की मांगों पर कोई सहमति न बनने के कारण अब शुक्रवार से जेयू में पूरी तरह से कामकाज बंद रहेगा । न तो कोई प्रशासनिक या अकादमिक कामकाज होगा और न ही किसी भी विभाग में छात्रों की कक्षाएं संचालित होंगी। ऐसे में जेयू से जुडे पूरे ग्वालियर चंबल संभाग के कालेजों और उसमें पढ़ रहे लाखों छात्र प्रभावित होंगे। न परीक्षाएं समय पर हो सकेंगी न परीक्षा परिणाम समय पर आएंगे। परिणाम स्वरूप जेयू का अकादमिक केलेंडर भी गड़बडाएगा। यह स्थिति कब तक ऐसी ही रहेगी कुछ कहा नहीं जा सकता । आंदोलनकारी नेताआें का कहना है कि जब तक शासन उनकी सभी मांगों को मंजूर नहीं कर लेगा तब तक विश्वविद्यालय में कोई काम नहीं होगा।
जीवाजी विश्वविद्यालय से संबद्घ कालेजों में स्नातक बीए,बीकाम,बीएससी की परीक्षाएं जाे 2 , 5 और 7 जून को होना थी उन्हें टाल दिया गया है। अब टाली गई परीक्षाएं कब तक होंगी इस बात को कह पाना मुश्किल है। जेयू में चल रही हड़ताल जब तक समाप्त नहीं हो जाएगी तब तक सभी परीक्षाएं प्रभावित रहेंगी।
जीवाजी विश्वविद्यालय में इन दिनाें हजारों छात्रों का आना जाना होता है। अंचल भर के छात्र अपने छोटे बडे काम लेकर जेयू में घूमते फिरते नजर आ जाते हैं। लेकिन इन दिनों हड़ताल से प्रभावित होने पर छात्रों का कोई काम नहीं हो पा रहा । लिहाजा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के आंकडे लगातार बढ़ रहे हैं। जाे शिकायतें अभी तक 250 के आसपास हुआ करती थीं वो अब 500 से अधिक पहुंच गई हैं।
-शासन के कर्मचारियों की तरह 7वें वेतनमान से पेंशन और डीए का भुगतान किया जाए।
-2007 के बाद जेयू में कार्यरत स्थाई कर्मचारियों को तत्काल वेतन भुगतान हो।
-स्थाई कर्मचारियों को तत्काल नियमित किया जावे।
-प्रदेश के विश्वविद्यालय में कुलसचिव के पद पर विश्वविद्यालयीन सेवा के अधिकारियों को ही पदोन्नत कर नियुक्ति दी जाए।
-मेडिक्लेम पालिसी लागू की जाए।
इनका कहना है:
‘शासन के अधिकारियों से बैठक के माध्यम से बात करने का प्रयास किया गया है। लेकिन हमारी मांगाें पर कोई सहमति नहीं जताई जा रही । ऐसे में हमारी हड़ताल अनिश्चित कालीन रहेगी और तब तक जेयू में स्थिति भी यथावत रहेगी।’
संजय सिंह भदौरिया , अध्यक्ष गैर शिक्षक कर्मचारी संघ, जेयू