ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय सहित अन्य काॅलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों को एक और मौका दिया जा रहा है। स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रवेश प्रक्रिया के तीसरे सीएलसी राउंड के बाद अब एक बार फिर से आवेदन शुरू किए जा चुके हैं। काॅलेजों में विभिन्न कोर्स में रिक्त सीटों पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों काे ऑफलाइन माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है, इसके लिए छात्रों को काॅलेज में जाकर रिक्त सीट पर प्रवेश के लिए सीधा आवेदन करना होगा ।
अन्य अंचल के लिए 31 अगस्त तक का समय
इस प्रवेश प्रक्रिया में जेयू ने छात्रों को प्रवेश के लिए 30 अगस्त तक का समय दिया है वहीं उच्च शिक्षा विभाग ने अंचल के अन्य काॅलेजों में प्रवेश के लिए 31 अगस्त तक की समय सीमा तय की है। इसके अलावा छात्रों के बीएड और एमएड सहित एनसीटीई के अन्य कोर्स में भी प्रवेश के लिए एक और अतिरिक्त चरण शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि छात्रों को स्नातक और स्नातकोत्तर के कोर्स में प्रवेश के लिए यह अंतिम मौका दिया जा रहा है।
अतिरिक्त चरण में सीटों का आवंटन 29 अगस्त को
एनसीटीई के कोर्स में जिसमें बीएड और एमएड भी शामिल है , की प्रवेश प्रकिया में आवेदन 23 अगस्त तक होंगे। पंजीयन के बाद प्रवेश प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी। जिसमें मेरिट सूची 24 अगस्त को जारी की जाएगी और वरीयता के आधार पर अतिरिक्त चरण में सीटों का आवंटन भी 29 अगस्त को कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया को पूरा कर चुके आवेदक 31 अगस्त तक फीस भरकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करवा सकेंगे। जिसके बाद 1 सितंबर को छात्रों को जाकर मूल दस्तावेज काॅलेजों में जमा करना होंगे।
1400 सीटों पर ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी
जेयू में बीती सीएलसी राउंड की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 2200 में से 1400 सीटों पर ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी हुई है। शेष 800 सीटें अभी भी रिक्त ही हैं। इस अतिरिक्त सीएलसी राउंड में जेयू की अध्ययनशालाओं में संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन किए जाएंगे। इसमें बीएएलएलबी, बीकाॅम एलएलबी, बीकाॅम ऑनर्स, बीबीए के अतिरिक्त तमाम कोर्स में सीटें रिक्त हैं।