Jhulelal Mahotsav 2021: ज्योति विसर्जन और पल्लव अरदास के साथ हुआ चालीस दिवसीय झूलेलाल महोत्सव का समापन
ज्योति के विसर्जन व पल्लव अरदास के साथ ही वरुणावतार भगवान झूलेलाल का चालीस दिवसीय उपासना महोत्सव सम्पन्न।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Thu, 26 Aug 2021 12:11:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Aug 2021 12:11:30 PM (IST)
Jhulelal Mahotsav 2021: विजय सिंह राठाैर, ग्वालियर नईदुनिया। आयोलाल-झूलेलाल के जयकारों के साथ सागरताल में बहिराणा साहिब की ज्योति के विसर्जन व पल्लव अरदास के साथ ही वरुणावतार भगवान झूलेलाल का चालीस दिवसीय उपासना महोत्सव सम्पन्न हो गया। हालांकि बीते वर्ष की ही भांति इस वर्ष भी कोविड प्रोटोकाल के चलते न तो भव्य चल समारोह निकाला गया, न ही महाराज बाड़े पर आकर्षक सजावट व आतिशबाजी के नजारे दिखे, न ही किसी संस्था द्वारा प्रसाद वितरण हेतु पंडाल सजाए गए।
इस वर्ष भी कोविड नियमों का पालन करते हुए शहर के माधौगंज व दानाओली स्थित मंदिरों में पूरी आस्था और विश्वास के साथ बहिराणा साहिब की ज्योत जगाई गई। जिसका विसर्जन गुरुवार सुबह पूरे हर्षाेल्लास के साथ सागरताल में किया गया। ज्योति विसर्जन के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर पल्लव अरदास में न केवल विश्व कल्याण की प्रार्थना की, बल्कि यह कामना भी की कि अगले वर्ष के महोत्सव से पहले ही कोरोना का खात्मा हो और भगवान झूलेलाल का महोत्सव बीते वर्षों की भांति भव्यता के साथ मनाया जा सके। इस आयाेजन में काफी संख्या में लाेग शामिल हुए। हालांकि काेराेना के खतरे के चलते आयाेजक सभी से लगातार मास्क लगाने एवं सुरक्षित शारीरिक दूरी के पालन का अनुराेध करते दिखाई दिए। इस अवसर पर विजय लुधानी, डा. रमेश पंजवानी, किशोर वाधवानी, दिलीप ठाकुर, राजेश वाधवानी, डा. मूलचंद कुकरेजा, राजू बालानी, अरुण तेजवानी, देवेश लुधानी, अन्नू गंगवानी, तरुण प्रेमानी, सन्तोष नानवानी, मिरचुमल, बब्बन नागरानी, राजेश पंजवानी, दिलीप छाबड़ा, विष्णु रामत्रिया, गोपीचंद चौधरी, सुमित सचदेवा, विन्नू रामत्रिया सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।