Irani Trophy : ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। घरेलू क्रिकेट की प्रतिष्ठित ईरानी ट्राफी (मध्य प्रदेश-रेस्ट आफ इंडिया) का कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए अब सिर्फ चार दिन बचे है। स्टेडियम पर तैयारियों युद्ध स्तर पर चल रहीं हैं। वहीं मेजबान टीम के खिलाड़ी अभ्यास सत्र में पसीना बहाने में जुटे है। शुक्रवार को माधवराव सिंधिया खेल परिसर पर एक बार फिर मेजबान खिलाड़ी पसीना बहाते नजर आएंगे।
ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) के अध्यक्ष प्रशांत मेहता गुरुवार को एक बार फिर स्टेडियम पहुंचे और तैयारियों को लेकर संबंधित लोगों से चर्चा की और शेष कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को जीडीसीए के मैनेजिंग कमेटी की बैठक रखी गई है। स्टेडियम में चल रही तैयारियों में दोनों टीमों के ड्रेसिंग रूम तैयार हो गए हैं। साथ ही मैच से दो दिन पूर्व स्टेडियम में दोनों टीमें अभ्यास सत्र में भाग लेंगी। इसके लिए दोनों टीमों के लिए तीन-तीन पिच तैयार कर दी गई हैं। स्टेडियम पर 28 मार्च को किले बंदी हो जाएगी।
भोपाल को ट्राइब्रेकर में हराकर ग्वालियर सेमीफाइनल में
ग्वालियर ने दमोह में खेली जा रही सीनियर पुरुष स्टेट हाकी चैंपियनिशप में सेमीफाइनल का टिकट कटाया। ग्वालियर टीम अब सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को सागर विरुद्ध होशांगाबाद के मध्य होने वाले मैच की विजेता टीम के साथ भिड़ेगी। टीम के मैनेजर देवकीनंदन कुशवाह के मुताबिक, गुरुवार को ग्वालियर ने संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल मैच भोपाल के साथ खेला। निर्धारित समय तक मैच 2-2 गोल के बराबरी पर रहा। शैलेंद्र बुंदेला ने पेनल्टी कार्नर और हिमांशु ने मैदान गोल किया। इसके बाद ग्वालियर ने ट्राईब्रेकर में 6-2 से मैच अपने नाम कर लिया। ट्राईब्रेकर में हिमांशु, अरमान, अरवाज, ईशू ने गोल किए। कर्नाटक को हराकर मप्र सेमीफाइनल में ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। हाकी मध्य प्रदेश ने 13वीं हाकी इंडिया सीनियर महिला नेशनल चैंपियनिशप में सेमीफाइनल का टिकट कटाया। कर्नाटक आंध्र प्रदेश के मैदान पर गुरुवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने कर्नाटक को 6-0 हराया। विजेता टीम के लिए दीक्षा तिवारी व प्रीति दुबे ने 2-2 और एश्वर्या व अंजली गौतम ने एक-एक गोल दागा।