ग्वालियर। ट्रिपल आईटीएम (IIITM Gwalior) के बॉयज हॉस्टल-1 की दूसरी मंजिल से एक छात्र बुधवार सुबह 6.15 बजे के लगभग संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गया। घायल छात्र को उसके साथियों ने बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसे सर्जिकल आईसीयू वार्ड में रखा गया है। छात्र के सिर, कमर व पैर में काफी चोट है। दोपहर में छात्र ने पुलिस को बयान दिया है कि वह बालकनी की मुंडेर पर बैठा था और नींद में था तभी अचानक संभल नहीं पाया और नीचे गिर गया। छात्र के पिता मुंबई में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी हैं। घटना की सूचना अस्पताल से हजीरा थाना पहुंची, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने घायल के बयान लेने के बाद हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं, जिसमें घटना सामान्य ही दिखी है।
मुम्बई निवासी मनोरंजन दास रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में अफसर हैं। उनका बेटा प्रतीक दास (22) ग्वालियर ट्रिपल आईटीएम में आईजीपी एमबीए फाइनल ईयर का छात्र है। प्रतीक बॉयज हॉस्टल-1 के रूम नंबर 211 में रहता है। बुधवार सुबह 6.15 बजे के लगभग हॉस्टल के अंदर की तरफ बरामदे में किसी के गिरने की तेज आवाज आई। हॉस्टल के अन्य छात्र निकले तो प्रतीक दास नीचे पड़ा हुआ था, उसके सिर से खून बह रहा था। वह हॉस्टल में अपने रूम के बाहर बालकनी से नीचे गिरा था यह तो साफ था, लेकिन वह किन परिस्थितियों में गिरा यह साफ नहीं था। तत्काल साथियों ने उसे बिड़ला हॉस्पिटल पहुंचाया।
हालत गंभीर होने पर उसे सर्जिकल आईसीयू वार्ड में रखा गया है। छात्र के सिर, कमर व पैर में चोट है। अस्पताल प्रबंधन को मामला संदिग्ध नजर आने पर तत्काल हजीरा थाना पुलिस को सूचना दी गई। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस तत्काल अस्पताल पहुंच गई। दोपहर में अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मी ने छात्र से बात की, छात्र ने अपने बयान भी दर्ज कराए हैं।
छात्र बोला खुद गिर गया
अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मी को छात्र प्रतीक ने बयान दिया है कि वह सुबह 6.15 बजे के लगभग नींद से जागा था। 1 मई से उसकी फाइनल ईयर की परीक्षा है इसलिए वैसे भी वह सुबह जल्दी उठता था। रूम से बाहर निकलकर बालकनी की बाउंड्री पर आकर बैठा ही था तभी नींद में होने के चलते वह दूसरी तरफ गिर गया। पुलिस ने बयान नोट कर छात्र के हस्ताक्षर भी लिए हैं।
मुम्बई से मां आई
घटना के बारे में उसके साथियों ने प्रतीक के परिजन को भी सूचित किया है। घटना का पता चलते ही घायल छात्र की मां सीधे फ्लाइट से ग्वालियर पहुंची हैं।
इनका कहना है
छात्र प्रतीक अपने आप हॉस्टल के सेकंड फ्लोर से नीचे गिरा है। घटना की सूचना मुझे छात्रों से मिली थी। फिलहाल छात्र की हालत खतरे से बाहर है। यह सिर्फ एक हादसा है ऐसा छात्र ने भी बताया है।
-दिनेश शर्मा
केयर टेकर बॉयज हॉस्टल-1
- कुछ संदिग्ध नजर नहीं आया है, छात्र के बयान भी हो गए हैं । साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी दिखवाई गई है।
-आलोक सिंह परिहार, टीआई हजीरा