भोपाल। क्रिकेट विश्व कप का बुखार अपने चरम पर पहुंच गया है। इसका खिताबी मुकाबला भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए मैच की पूर्व संध्या तक बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी अहमदाबाद रवाना हो चुके हैं तो कई पहुंच भी चुके हैं। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है और उसने एक मैच भी नहीं गंवाया है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
हालत यह हो गई है कि अहमदाबाद की फ्लाइट्स का किराया चार गुना तक बढ़ गया है। भोपाल से क्रिकेट प्रेमी 16 हजार रुपए तक हवाई किराया देकर अहमदाबाद रवाना हुए हैं। इस बीच ट्रेनों में भी भीड़ बढ़ गई है। इस वर्ष विश्व कप का खुमार विधानसभा चुनाव और दीपावली से प्रभावित रहा है, लेकिन अब दोनों महत्वपूर्ण आयोजन हो चुके हैं, इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के फाइलन में पहुंचने से खेल प्रमियों का उत्साह चरम पर है।
वे किसी भी कीमत पर अहमदाबाद पहुंचने का बेताब हैं। कोई ट्रेन से तो फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंच रहा है। कुछ लोगों ने तो एक महीने पूर्व ही अपनी टिकट करा ली थी।तीन मैच देखने के बाद फिर पहुंचे अहमदाबाद भोपाल निवासी एडवोडेट आनंद शर्मा ने बताया कि वे शुक्रवार को ही अहमदाबाद पहुंच गए हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के तीन मैच देखे हैं, जो अलग-अलग शहरों में हुए। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में हुआ भारत पाकिस्तान का लीग मैच भी देखा था। इसी प्रकार मुंबई में हुए भारत-श्रीलंका के लीग मैच के साथ ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ सेमीफाइन मैच भी देखा और मुंबई से ही अहमदाबाद के लिए रवाना हो गया।
आनंद शर्मा ने बताया कि मैंने सेमीफाइन से पहले ही फ्लाइट की टिकट बुक कर ली थी, लेकिन भोपाल से मुंबई और मुंबई से अहमदाबाद की टिकट डबल रेट में मिली। 16 हजार में मिला भोपाल से अहमदाबाद का टिकट आनंद शर्मा ने बताया कि मेरे मित्र बर्रई निवासी जीतेंद्र मीणा भी फाइनल मैच देखने हवाई जहाज से भोपाल से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं, जो शनिवार रात को ही पहुंच जाएंगे। उनकी टिकट शनिवार शाम को मैंने ही बुक की जो 15,768 की पड़ी है, जबकि भोपाल से अहमदाबाद की हवाई टिकट चार से पांच हजार में मिल जाती है। हम सभी सोमवार को भोपाल वापस आ जाएंगे।
भोपाल के ही चार दोस्त राजेश रांझी, संजय सैनी, जोगेंद्र रांझी,नवीबाग और राकेश रांझी, जगदीशपुर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच देखने के लिए शनिवार रात को जबलपुर- सोमनाथ एक्सप्रेस से रवाना हुए हैं। राजेश रांझी ने बताया कि क्रिकेट हमारा पंसदीदा खेल हैं और हम बचपन से क्रिकेट खेलते रहे हैं। इसके पूर्व इंदौर और नागपुर में हुए अंतरराष्ट्रीय मैच देखे हैं और इस वर्ल्ड कप का भारत पाकिस्तान के बीच हुआ लीग मैच भी देखा था, जोकि अहमदाबाद में ही हुआ था। अब पहली बार फाइनल देखने जा रहे हैं,जिसे लेकर काफी उत्साह है। टिकट एक माह पूर्व ही बुक कर लिए थे।
एक निजी कंपनी में मैनेजर भोपाल निवासी गौरव गोस्वामी शनिवार सुबह कार से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए हैं। उनके साथ पांच दोस्त भी हैं। गौरव ने बताया कि फ्लाइट की टिकट पांच गुना महंगी थी और ट्रेन में टिकट उपलब्ध नहीं थी, इसलिए कार से जाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व आस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुआ वन डे इंटरनेशनल सीरीज का मैच देखा था, जो इंदौर में हुआ था। वर्ल्ड कप पहली बार देखूंगा। हम लोग शनिवार रात अहमदाबाद पहुंच गए हैं और सोमवार सुबह भोपाल के लिए रवाना होंगे।