नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अबाड़पुरा केंद्र पर धीमे मतदान को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के बीच तीखी बहस हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में सामने आए संवाद की तल्खी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कांग्रेस विधायक और प्रत्याशी ने कलेक्टर से एसएसपी व पुलिस अफसरों व अन्य तमाम लोगों की मौजूदगी के बीच यह तक कह दिया- 'कितना बजाओगे बीजेपी की।' इस पर कलेक्टर का जवाब था- 'तो क्या आपकी सुनें, चाकरी करें।... आप छोड़िये विधायक जी।' इसके बाद विधायक पाठक ने कलेक्टर से कहा- 'आप मुझसे बहस न करिये।' चार मिनट आठ सेंकंड के इस वीडियो में दोनों के बीच काफी बहस हुई और मौके पर किसी ने रोका-टोका भी नहीं।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र का अबाड़पुरा क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, जहां प्रत्याशी के अनुसार, दोपहर दो बजे से बड़ी संख्या में लोग मतदान का इंतजार कर रहे थे। विधायक प्रवीण पाठक ने बताया कि यहां जिस भवन में मतदान केंद्र बनाए गए, वहां 1400-1500 मतदाता रखे गए, जबकि पहले ही संख्या को कम करने के लिए कहा गया था। इसको लेकर कलेक्टर ने सुनवाई नहीं की, नतीजा यह हुआ कि मतदान का समय खत्म होने के बाद भी शुक्रवार शाम लगभग पौने सात बजे सैकड़ों मतदाता बाहर खड़े हुए थे।
प्रशासन की लापरवाही के कारण धीमा मतदान अबाड़पुरा में कराया गया, दो बजे से लोग खड़े रहे और शाम हो गई। पहले ही पोलिंग में अधिक मतदाता न करने को लेकर कहा था, नहीं सुना गया।
प्रवीण पाठक, कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक, दक्षिण विस क्षेत्र
अबाड़पुरा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, जहां शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद शाम को अधिक संख्या में मतदाता आए। इसी कारण भीड़ हुई। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही मतदान केंद्र स्थापित किए जाते हैं। अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी