Gwalior Weather Alert News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। बंगाल की खाड़ी से आया कम दवाब का क्षेत्र मंगलवार को भी ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर स्थिर रहा। इससे श्योपुर, शिवपुरी में अति भारी बारिश दर्ज हुई, लेकिन ग्वालियर में रिमझिम बारिश का दौर चला। भितरवार में तेज बारिश दर्ज हुई। इस बारिश से मौसम में ठंडक आ गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक कम दवाब का क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर रहने के आसार हैं। इससे शिवपुरी व श्योपुर में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा, लेकिन ग्वालियर, भिंड में हलकी से से मध्यम बारिश होने के अासार रहेगा। शाम से कमजोर होकर राजस्थान की ओर बढ़ेगा, लेकिन मानसून ट्रफ लाइन की वजह से 8 अगस्त तक हलकी से मध्यम बारिश का दौर चलेगा।
अंचल बूंद-बूंद बारिश के लिए तरस रहा था, लेकिन बंगाल की खाड़ी से अाया कम दवाब का क्षेत्र ग्वालियर-चंबल संभाग तक अाते-अाते काफी मजबूत हो गया। इसके मजबूत होने के बाद ग्वालियर चंबल संभाग के ऊपर ठहर गया। दो दिन से यह ग्वालियर के ऊपर ही सक्रिय है। इससे शिवपुर, श्योपुर, गुना, अशोकनगर, दतिया में अति भारी बारिश दर्ज हुई। ग्वालियर में भारी दर्ज हुई। मंगलवार को यह ग्वालियर-चंबल संभाग के ऊपर था। इससे ग्वालियर में रिमझिम बारिश हुई। जबकि अंचल में भारी बारिश दर्ज हुई।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
- कम दवाब का क्षेत्र 4 अगस्त को भी ग्वालियर-संभाग के ऊपर रहेगा, लेकिन यह थोड़ा कमजोर पड़ जाएगा। यह पश्चिम की ओर खिसक रहा है। इससे ग्वालियर-भिंड, दतिया में बारिश घटेगी। जबकि शिवपुरी व श्योपुर में बारिश का दौर जारी रहेगा। भारी बारिश दर्ज हो सकती है।
- मानसून ट्रफ लाइन ग्वालियर-चंबल के ऊपर रहेगी। इससे ग्वालियर में हलके से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। 8 अगस्त तक ग्वालियर में हलकी बारिश जारी रह सकती है।
- 9 अगस्त को आसमान साफ हो जाएगा। इससे धूप निकलना शुरू होगी।
अधिकतम तापमान-27.9 डिसे
न्यूनतम तापमान-24.0 डिसे
24 घंटे में बारिश-30.5
शहर की कुल औसत बारिश-401.8 मिमी
समय तापमान
05:30 25.0
08:30 25.4
11:30 26.4
14:30 27.0
17:30 27.0
ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में बारिश की स्थिति
जिला औसत बारिश कम/ज्यादा
ग्वालियर 334 443 109
भिंड 300 514 214
शिवपुरी 394 877 483
दतिया 351 416 65
श्योपुर 350 831 481
मुरैना 299 312 13
(जिले की औसत व वास्तविक बारिश का आकड़ा है।)
इनका कहना है
- श्योपुर-शिवपुरी में 4 अगस्त को भी भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। शाम से भारी बारिश में राहत मिलने की संभावना है। लेकिन ग्वालियर व भिंड में बारिश घटेगी। 8 अगस्त तक हलकी बारिश अभी चलेगी।
वेदप्रकाश सिंह, रडार प्रभारी मौसम केंद्र भोपाल