Gwalior Unlock 3.0: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। काेराेना मरीजाें की संख्या कम हाेने के बाद अब जिले में राहतें भी बढ़ने लगी है। ग्वालियर में अब मॉल एवं शॉपिग कॉम्पलेक्स खुल सकेंगे। साथ ही बाजार, गली माेहल्लाें में दुकानें खाेलने की अवधि भी अब शाम पांच बजे से बढ़ाकर रात आठ बजे तक कर दी गई है। इससे व्यापारियाें काे काफी राहत मिलेगी।
राज्य शासन के निर्देशाें के बाद यह निर्णय बुधवार काे आयाेजित क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में लिए गए हैं। कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसके तहत काेराेना कर्फ्यू के बाद से बंद मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स काे खाेले जाने की हरी झंडी दे दी गई है। हालांकि इसमें टाेकन सिस्टम लागू करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही मॉल या शॉपिंग कॉम्पलेक्स में एक बार में दाे साै व्यक्तियाें काे ही प्रवेश दिया जा सकेगा। जिसके लिए बकायदा लाेगाें काे टाेकन लेना हाेगा। वहीं रेस्टाेरेंट एवं क्लब भी पचास प्रतिशत क्षमता के साथ रात दस बजे तक खुल सकेंगे। अब तक बाजाराें में व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हाेने की समय सीमा शाम पांच बजे तक की थी, लेकिन अब सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी सुबह नाै बजे से रात आठ बजे तक खाेले जा सकते हैं। रविवार काे जनता कर्फ्यू का आदेश यथावत रहेगा। इसमें किसी प्रकार की राहत फिलहाल नहीं दी गई है।
ये मिलीं राहतेंः
शासकीय व अर्द्धशासकीय कार्यालयः सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम मंडल के कार्यालय में अब पूरी क्षमता के साथ कार्य हाेगा। कर्मचारियाें की संख्या पर लगा प्रतिबंध खत्म कर दिया गया है।
जिम एवं फिटनेस सेंटरः जिले में जिम एवं फिटनेस सेंटर अब पचास प्रतिशत क्षमता के साथ सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक संचालित किए जा सकेंगे।
ये गतिविधियां रहेंगी प्रतिबंधितः राजनीतिक, खेल, मनाेरंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक आयाेजन, मेले, स्कूल कॉलेज, काेचिंग संस्थान, थियेटर, स्वीमिंग पूल अभी बंद रहेंगे।