Gwalior Trade fair News: व्यापार मेला सप्ताह में चार दिन रात्रि 10 तो तीन दिन होगा 11 बजे बंद
Gwalior Trade fair News: मेला सप्ताह में तीन दिन रात्रि 11 बजे और चार दिन रात्रि 10 बजे बंद होगा। जबकि 12 बजे शुरू होगा।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Tue, 09 Mar 2021 08:07:39 AM (IST)
Updated Date: Tue, 09 Mar 2021 08:07:39 AM (IST)
- व्यापारियों की मांग व बदलते मौसम के चलते प्रशासन ने लिया निर्णय
Gwalior Trade fair News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला अब सप्ताह में तीन दिन रात्रि 11 बजे और चार दिन रात्रि 10 बजे बंद होगा। जबकि व्यापार मेला दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। यह निर्णय व्यापारियों द्वारा की जा रही मांग के चलते संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने बैठक में सर्वसम्मति से लिया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य, एडिशनल एसपी सुश्री सुमन गुर्जर, मेला सचिव निरंजन श्रीवास्तव अन्य संबंधित अधिकारी व व्यापारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोरोना के चलते ग्वालियर व्यापार मेला वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन रात्रि 10 बजे तक व चार दिन रात्रि 9 बजे तक खुला रहता है। चूंकि इस समय गर्मी का मौसम शुरू हो गया है इसके चलते सैलानी देर रात तक मेले में घूमने आते हैं। ऐसे में व्यापारियों द्वारा लगातार मेले के बंद करने का समय बढ़ाने की मांग की जा रही थी। बैठक में बताया गया कि सैलानियों के जाने के बाद व्यापारी दुकान की आरती आदि करने के बाद उसे बंद करते हैं। इसके चलते दुकानें निर्धारित समय पर बंद नहीं हो पाती हैं, ऐसे में मेले का समय बढ़ाया जाए। व्यापारियों ने बताया कि मेले में ठेले वालों के कारण दुकानदारों को समस्या होती है। इसके अलावा पीने के पानी व पानी के छिड़काव की भी समस्या है। इस संबंध में संभागायुक्त आशीष सक्सेना ने निर्देश दिए कि ठेले वालों को सख्ती से हॉकर्स जोन में भेजा जाए। साथ ही उनके व्यवसाय का भी पूरा ध्यान रखा जाए। पीने के पानी व छिड़काव के संबंध में उन्होंने समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। नगर निगम के अधिकारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि सफाई व्यवस्था पर नगर निगम के अधिकारी नियंत्रण रखें। यदि मेला प्रांगण में ठीक से सफाई नहीं होती है तो संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई करें। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि मेले में सप्ताह में कम से कम एक बड़ा कार्यक्रम जरूर रखा जाए।