Gwalior smart Road: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन ने स्मार्ट रोड परियोजना के अगले चरण में अब जिंसी नाला और कस्तूरबा मार्ग पर सड़क का काम शुरू कराया है। इसमें कस्तूरबा मार्ग पर पूर्व में कार्पोरेशन ने डक्ट तैयार कर दी थी, जबकि जिंसी नाला पर डक्ट बनाने का प्रविधान नहीं है लेकिन यहां सड़क को खोदकर नए सिरे से तैयार कराया जाएगा। जब कार्य पूरी तेजी पर आएगा, तो यहां से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
हालांकि 1800 मीटर लंबी जिंसी नाला रोड फोरलेन होने के कारण यहां एक लेन को पहले तैयार किया जाएगा, जबकि दूसरी लेन से यातायात का आवागमन होता रहेगा। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन को इसी चरण में छत्री मंडी रोड पर भी काम शुरू करना था, लेकिन टेस्टिंग पिट खोदने पर यहां सड़क के दोनों ओर अमृत योजना के तहत डाली गईं पानी की लाइनें निकल आई हैं। इस रोड पर डक्ट तैयार करने का प्रविधान है, लेकिन इसके लिए या तो पानी की लाइनों को शिफ्ट करना होगा जिसमें लगभग 60 लाख रुपए का अतिरिक्त खर्चा आएगा या फिर डक्ट का प्लान छोड़ना होगा। इसी परियोजना में राजपायगा रोड पर एक लेन का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है। राजपायगा रोड पर इस माह के अंत तक दोनों तरफ की लेन तैयार करने के बाद फुटपाथ का भी काम शुरू कराया जाएगा।
पर्यावरणीय तनाव के कारण होता हैं कैंसर
केआरजी कालेज के प्राणीशास्त्र विभाग में विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत च्एन्वार्यमेंटल स्ट्रेस एवं इट्स मैनेजमेंटज् के विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी हुई। संगोष्ठी के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि डा. ऊषा सिंह मौजूद रहीं। संगोष्ठी के आयोजन सचिव डा. आरके माहौर ने दो दिवसीय शोध संगोष्ठी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। संगोष्ठी में 200 से अधिक शिक्षकों तथा शोधार्थियों ने सहभागिता की। तकनीकी सत्र में आमंत्रित वक्ता डा. गुगूलोथू ने पर्यावरणीय तनाव को लेकर अपनी बात कही!