Gwalior Smart City News: शहरवासियाें के लिए साैगात, फूलबाग चाैपाटी काे सुंदर बनाने का काम हुआ शुरू
Gwalior Smart City News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। फूलबाग क्षेत्र में स्थित चौपाटी को और अधिक सुंदर एवं व्यवस्थित करने के लिए काम होना शुरू।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Wed, 02 Jun 2021 09:40:13 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Jun 2021 09:40:13 AM (IST)
Gwalior Smart City News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। फूलबाग क्षेत्र में स्थित चौपाटी को और अधिक सुंदर एवं व्यवस्थित करने के लिए काम होना शुरू हो गया है। स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा चौपाटी का सौंदर्यीकरण का कार्य का मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। आगामी दिनों में यहां लोगों को अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना और भी अधिक रास आएगा। ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने भी मंगलवार को कार्यस्थल का निरीक्षण किया, इस दौरान संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में काम पूरा कर लेने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्थल निरीक्षण कर अधिकारियाें काे जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।
स्मार्ट सिटी सीईआे जयति सिंह का कहना है कि चूंकि चौपाटी स्थल शहर के बीचो बीच है, इसलिए इसका विशेष ध्यान रखा गया है। चौपाटी के आसपास फूल बाग, इटालीयन गार्डन, चिड़ियाघर, बारादरी व अन्य पर्यटक स्थल हैं। साथ ही मौजूदा काल में खान पान के स्थलों पर स्वच्छता, व रखरखाव पर विशेष ध्यान रखना अनिवार्य है। इसको देखते हुए चौपाटी का पुनर्विकास शहर विकास और पर्यटन की दृष्टि से अहम साबित होगा।
चौपाटी के सामने मैदान में शिफ्ट होंगी दुकानें, 60 दिन में होगा काम खत्मः सीईओ जयति सिंह नें निरीक्षण के दौरान निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि सबसे पहले चौपाटी पर लगने वाली दूकानों को चौपाटी के सामने वाले मैदान पर शिफ्ट किया जाए। ताकि उनके व्यवसाय पर किसी प्रकार का असर न पड़े। उन्होंने परियोजना के कार्य को समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया, व 60 दिन में काम खत्म करने की बात कही।