Gwalior RTO News: ओवरलोड सवारी भरना पड़ा महंगा, 6 बसो के परमिट निरस्त
Gwalior RTO News: चेकिंग अभियान में ओवरलोड पकड़ी गई 6 बसों के स्थायी परमिट निरस्त कर दिए गए हैं।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 04 Mar 2021 04:53:40 PM (IST)
Updated Date: Thu, 04 Mar 2021 04:53:40 PM (IST)
Gwalior RTO News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। सीट संख्या से अधिक सवारी भरकर चलाई जा रही बसों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। बस ऑपरेटरों को यह हरकत महंगी पड़ रही है। चेकिंग अभियान में ओवरलोड पकड़ी गई 6 बसों के स्थायी परमिट निरस्त कर दिए गए हैं। संभागीय उप परिवहन आयुक्त एके सिंह यह कार्रवाई की है। ऐसी बसों पर जुर्माना भी लगाया गया है।
सीधी बस हादसे के बाद परिवहन विभाग की टीमें पूरे प्रदेश भर में बसों की चेकिंग में जुट गई हैं। परिवहन आयुक्त मुकेश जैन, अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सैना भी चेकिंग के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। इस दौरान ऐसी बसों पर कार्रवाई की जा रही हैं जिनमें क्षमता से ज्यादा सवारी बैठी मिली। बिना फिटनेश व परमिट केचल रही बसों पर भी कार्रवाई की गई है। इसी क्रम में ग्वालियर सहित अन्य जिलों में पकड़ी गई 6 बसों के स्थायी परमिट निरस्त करने की कार्रवाईककी गई है। इससे पहले बस संचालकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई है।
इन बसों के परमिट हुए हैं निरस्त:
- अशोक नगर से इंदौर चलने वाली एमपी 08 पी 0591, शिवपुरी से ग्वालियर चलने वाली एमपी 33 पी04पी, सदका से ग्वालियर चलने वाली एमपी 07 एमके 0777, ग्वालियर से भांडेर चलने वाली एमपी 32पी 0184, ऑल इंडिया परमिट की एमपी 07पी 0555 व दतिया से ग्वालियर के बीच चलने वाली एमपी 07 पी 1783 बसों के परमिट निरस्त किए गए हैं।