Gwalior Railway News: त्योहार पर ट्रेनों के परिचालन का विस्तार किया
रेलवे बोर्ड द्वारा त्योहार के चलते कुछ ट्रेनों के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Wed, 17 Mar 2021 12:30:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Mar 2021 12:30:20 PM (IST)
Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे बोर्ड द्वारा त्योहार के चलते कुछ ट्रेनों के परिचालन में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। ग्वालियर से गुजरने वाली 02851 विशखापट्नम से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेन का सोमवार व शुक्रवार को परिचालन होगा और दो अप्रैल से 28 जून तक बढ़ाया गया है। वापसी में गाड़ी क्रमांक 02852 निजामुद्दीन से विशाखापट्नम का परिचालन बुधवार और रविवार को होगा, यह ट्रेन चार अप्रैल से 30 जून तक संचालित हाेगी। गाड़ी संख्या 02887 विशाखापट्नम से हजरत निजामुद्दीन का परिचालन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार, रविवार को एक अप्रैल से 30 जून तक किया है। वापसी में गाड़ी संख्या 02888 हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्नम की ओर जाने वाले गाड़ी का परिचालन गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार व मंगलवार को होगा और यह तीन अप्रैल से दो जुलाई तक रहेगा। गाड़ी संख्या 08477 पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के लिए एक मई से 30 जून तक परिचालन होगा और वापसी में गाड़ी संख्या 08478 योग नगरी ऋषिकेश से पुरी के लिए चार मई से तीन जुलाई तक किए जाने का निर्णय लिया गया है।
परिचालन प्रबंधक सम्मान समारेाह में 25 कर्मचारियों को मिला श्रेष्ठ कार्य का सम्मानः झांसी मंडल के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक सम्मान समारोह में 25 कर्मचारियों को श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मान दिया गया। मंगलवार को झांसी मंडल से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक रवि वल्लुरी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े। झांसी मंडल से वर्ष 2019-20 के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य के लिए 25 कर्मचारी चयनित किए गए। जिसमें प्वाइंट्समैन, गार्ड, स्टेशन मास्टर तथा मंडल में कार्यरत मिनिस्ट्रीयल स्टाफ को सम्मानित किया गया। सभी रेलवे कर्मचारियों को नगद 1000 रुपये व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।