- स्वयं सेवकों को विशेषज्ञों को संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण दिया, प्रभारी मंत्री व ऊर्जा मंत्री ने बढ़ाया मनोबल
Gwalior Political News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि| कोरोना संक्रमण की लहर की तीसरी लहर को कहर बरपाने से रोकने के लिए भाजपा ने प्रशिक्षित स्वास्थ्य स्वयं सेवकों की एक बड़ी फौज तैयार की है। कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य स्वयं सेवकों को तैयार करने के लिए स्टेशन पर स्थित एक होटल में दो सत्रों में डाक्टरों व विशेषज्ञों ने प्रशिक्षित किया। स्वयं सेवकों को संक्रमण से बचाव व संक्रमित के इलाज में कैसे मदद करनी हैं, इसकी जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यशाला में जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के अलावा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी व भाजपा कार्यसमिति के सदस्य अरूण चतुर्वेदी, जयप्रकाश राजौरिया व स्वास्थ्य स्वयं सेवकों के प्रभारी हरीश मेवाफरोश ने कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाया।
कोई समस्या आने पर मुझे काल करें- प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह मोर्चा पर अकेले नहीं होंगें। मैं भी चौबीस घंटे आपके साथ रहुंगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शासन स्तर पर किए जा रहे प्रयास, और कार्यकर्ताओं के मैदान में उतरने के बाद संक्रमण की तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह क्षेत्र में कहर नहीं बरपाएगी।ऐसा मुझे विश्वास है। इसके बाद भी क्षेत्र में कोई समस्या आने पर किसी भी वक्त मुझे काल करें। समस्या के समाधान के हर समय उपलब्ध रहुंगा। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्वास्थ्य स्वयं सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि का परिचायक है। जिलाध्यक्ष ने बूथ स्तर पर हमारे स्वयं सेवक लोगों की मदद के लिए तैयार रहेंगें। डा राहुल सप्रा ने कोविड के बचाव के संबंध में स्वंय सेवक से विस्तार से जानकारी दी। और अमिता गुप्ता ने कोरोना संक्रमण में योग की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। प्रिंस मझवार इस अभियान की जानकारी दी।