Gwalior PM Awas News: प्रियंक शर्मा, ग्वालियर। केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना का प्रदेश में सबसे सफल क्रियान्वयन ग्वालियर में हुआ है। निगम की ओर से चार स्थानों पर तैयार कराए गए ईडब्ल्यूएस, एलआइजी और एमआइजी श्रेणी के 3960 फ्लैट हाथों-हाथ बुक हो गए। बिना निगम निधि और ऋण लिए तैयार इन फ्लैटों की बुकिंग के बाद निगम को शहर विकास के लिए 80 करोड़ रुपये भी बच रहे हैं। इन फ्लैटों की बहुत मांग है। इसे देखते हुए निगम ने अब इस योजना के तहत 400 और फ्लैट बनाने की कवायद शुरू की है। इसके लिए कंसल्टेंट कंपनी से ड्राइंग और डिजाइन तैयार कराई है। इसे टाउन एंड कंट्री प्लानिंग को भेजकर
विकास अनुज्ञा ली जाएगी। इसके बाद इसे राज्य शासन से स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। शासन को इसमें कोई अनुदान नहीं देना है, इससे अनुमति मिलने में आसानी होगी। नगर निगम को पीएम आवास योजना के लिए 43 हेक्टेयर जमीन का आवंटन हुआ था। इसमें मानपुर साइट-वन पर ईडब्ल्यूएस के लिए 912 फ्लैट, एलआइजी के लिए 320 और एमआइजी के 64 फ्लैट बनाए गए। वहीं मानपुर साइट-दो पर 1200 फ्लैट ईडब्ल्यूएस के लिए बनाए गए। महलगांव और सिरोल में भी एलआइजी और एमआइजी फ्लैट तैयार किए जा रहे हैं। मानपुर में निगम के पास अभी 22 से 25 बीघा जमीन है। इस जमीन का सदुपयोग करने और बाकी बचे जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने निगम इस योजना के दूसरे चरण की तैयारी कर रहा है। यहां लोगों को कम कीमत में फ्लैट तैयार कर दिए जाएंगे। साइट सर्वे पूरा कराकर अब डीपीआर पर काम चल रहा है।
प्रमुख सचिव ने दिए थे निर्देश यह कवायद तब शुरू हुई, जब पिछले दिनों नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने ग्वालियर प्रवास के दौरान मानपुर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के इन फ्लैटों का निरीक्षण किया था। उन्होंने इन आवासों की तारीफ की थी और इसे दिल्ली में प्रेजेंटेशन के लिए भेजने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा उन्होंने और फ्लैट तैयार करने के लिए भी कहा था। अब उसी क्रम में यह योजना तैयार कराई जा रही है।
नगर निगम यहां फ्लैटों के अलावा ईडब्ल्यूएस श्रेणी के प्लाट भी तैयार करने की योजना बना रहा है। निगम का प्रयास है यदि 400 फ्लैट तैयार किए जाएंगे तो 400 के आसपास प्लाट भी विकसित किए जाएं, ताकि लोगों को स्वतंत्र आवास उपलब्ध हो सके। हालांकि मानपुर की यह जमीन पहाड़ी और पथरीली है, जबकि प्लाट के लिए समतल जमीन की आवश्यकता होती है। ऐसे में प्लाट के लिए भी योजना पर काम हो रहा है। वहीं पूर्व की योजना की तरह निगम इस साइट पर भी कामर्शियल प्लाट विकसित करने की तैयारी कर रहा है।
डीपीआर तैयार करा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों को अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद अब और फ्लैट बनाने की योजना है। इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। मानपुर में और फ्लैट बनाने के साथ ही वहां कामर्शियल प्लाट भी रखे जाएंगे।
हर्ष सिंह, आयुक्त, नगर निगम ग्वालियर