Gwalior news: जिन स्कूलों का रिजल्ट कम, उनके शिक्षकों को देनी होगी दक्षता परीक्षा
सरकारी स्कूलों का 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 40 फीसदी से कम रहा है तो उनके शिक्षकों की योग्यता परखी जाएगी।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 17 Dec 2020 07:04:15 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Dec 2020 09:03:22 PM (IST)
ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। जिन सरकारी स्कूलों का सत्र 2019-20 की 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 40 फीसदी से कम रहा है तो उनके शिक्षकों की योग्यता को परखने की कार्रवाई शासन करेगा। यानि इन स्कूलों के शिक्षकों को दक्षता परीक्षा देनी होगी। दक्षता परीक्षा में शिक्षकों के विषय में योग्यता को देखा जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया हे कि ओपन बुक पैटर्न पर शिक्षकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके तहत शिक्षक पाठ्य पुस्तक रखकर परीक्षा सकते है। पाठ्य पुस्तक के अतिरिक्त वे गाइड व प्रदार्श प्रश्न आदि किताबों का उपयोग नहीं कर सकते। यह यह परीक्षा 27 व 28 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके साथ ही माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की परीक्षा 28 दिसंबर को दोपहर 12 से 3 बजे तक होगी। सभी विषयों के शिक्षकोंककी परीक्षा होगी। इसमें प्रदेश के करीब एक हजार शिक्षक शामिल होंगे। जिन शिक्षकों के लिए परीक्षा आयोजित की जानी है। उन्हें परीक्षा के दिनांक व समय व स्थल की सूचना जल्द ही भेजने के जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं।
यह होगी कार्रवाई: यदि ओपन बुक परीक्षा में शिक्षक दो विषयों में फैल हो जाते हैं तो उन्हें अनिवार्य सेवानिवृति दी जा सकती है। परीखा में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकेां के लिए दोबारा परीक्षा का आयोजन होगा। दोबारा परीक्षा में फैल होने वाले प्रदेश के 16 शिक्षकों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति पहले मिल चुकी है। कापियों का मूल्यांकन भी उसी दिन होगा, जिस दिन परीक्षा होगी।