Gwalior News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की निधि से नगर निगम ने शहर में 2.89 करोड़ रुपये की लागत से तीन चौराहों के सुंदरीकरण कार्य की शुरूआत कर दी है। इनमें फूलबाग, इंदरगंज और अचलेश्वर मंदिर के पास स्थित महादजी चौराहा शामिल है। निगम ने इस परियोजना का ठेका मैसर्स सुदर्शन इंजीनियरिंग को सौंपा है। कंपनी ने मौके पर काम की शुरूआत कर दी है और चौराहों पर मौजूद रोटरी की पुरानी टाइल्स हटाने का काम शुरू कर दिया है।
इस परियोजना में सिर्फ रोटरी और उसके अंदर हेरिटेज व हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। नगर निगम महादजी चौराहा के लिए लगभग 80.77 लाख रुपये, इंदरगंज चौराहा के लिए 1.24 करोड़ रुपये और फूलबाग चौराहा के लिए 1.24 करोड़ रुपये खर्च करेगा। चौराहों को हेरिटेज थीम पर संवारा जाएगा। पूर्व में यह काम स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा किया जाना था, लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी निगम को दी गई है। परियोजना में यह ख्याल रखा जाएगा कि रोटरी के आकार में कोई बदलाव न हो। रोटरी का आकार फिलहाल जितना है, काम होने के बाद भी उतना ही रहेगा। महादजी और इंदरगंज चौराहा को कुछ इस तरह से संवारा जाएगा कि शाम के समय सैलानी इसकी रोटरी में जाकर घूम-फिर या बैठ सकें। साथ ही सेल्फी भी ले सकें। इन चौराहों को हेरिटेज पोल लगाकर रोशन किया जाएगा।
उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति रोहित आर्या के निर्देश पर उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी जिलों में 24 फरवरी को “समाधान आपके द्वार” योजना के पांचवें चरण का आयोजन हो रहा है। इसको लेकर प्रधान जिला न्यायाधीश पीसी गुप्ता ने शनिवार को बैठक आयोजित कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने व्यक्तिगत रूचि लेकर राजस्व, पुलिस, विद्युत, वन, ननि, नगर पालिका व न्यायालय के प्रकरणों का निराकरण करने की बात कही। बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल मौजूद रहे।