नईदुनिया प्रतिनिधि,ग्वालियर। शहर में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म और छेड़छाड़ की वारदातों में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। शहर की स्कूली छात्रा ने एक मनचले के डर से खुद को जलती गैस पर खड़े होकर आग लगाकर जान देने की कोशिश की। इस बात का खुलासा अस्पताल में भर्ती उस नाबालिग ने अपनी हालत में सुधार आने के बाद किया है।
पूछताछ में पुलिस को दिए बयानों में नाबालिग ने एक हनी रजक नामक युवक का नाम लेकर बताया कि वह उसके साथ छेड़छाड़ करता था और आए दिन उसे धमकाता था। इस चक्कर में उसने परेशान होकर जान देने की ठान ली। दरअसल, यह घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के मगलेश्वर मंदिर के पास घासमण्डी की है जहां मार्च महीने में एक 17 साल की नाबालिग ने खुद को आग लगा ली। जिसके बाद उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चार महीने बाद उसकी हालत में सुधार आने पर उसने पुलिस पूछताछ में युवक का नाम लिया जिसके बाद पुलिस ने उस युवक पर मामला दर्ज कर लिया। वर्तमान में पुलिस लगातार उस युवक को खोजने का प्रयास कर रही है लेकिन वह अपने घर से फरार है।
17 वर्षीय छात्रा ने शिकायत में बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर में पढने वाला हनी रजक उसका सीनियर है। वह एक साल से वह उसके साथ लगातार छेड़छाड़ करता है और उसे परेशान कर रहा है। बदनामी और घरवालों के डर से उसने यह बात सबसे छिपा कर रखी थी। छात्रा जब भी घर से निकलती तो आरोपित उसका पीछा करता और उस पर फब्तियां कसता था। कई बार छात्रा ने उसे समझाया पर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। बीती 29 फरवरी को छात्रा शाम के समय घर से कोचिंग पढने जा रही थी और तभी किलोगेट पर आरोपित हनी रजक आ पहुंचा और उसे छेड़ने लगा। जब उसने विरोध किया तो आरोपित ने उसका हाथ पकड़कर खींचा और उसे साथ ले जाने का प्रयास किया। जिससे उसने घबरा कर शोर मचाया तो आरोपित उसे धमका कर वहां से चला गया। पीडिता ने परिजनों को इस बात की शिकायत की तो उन्होंने भी उसे समझाते हुए आरोपित से बात करने के लिए मना कर दिया।
घटना से छात्रा इस कदर सहम गई थी कि उसने खुद को खत्म करने की ठान ली। एक रोज छात्रा अपनी जान देने के उद्देश्य से किचन में जा पहुंची और गैस के बर्नर जलाकर खुद को आग लगा ली। जब छात्रा आग की लपटों से घिर गई तब घरवालों को इस बात का पता चला। उन्होंने छात्रा की आग बुझाकर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पता चला कि छात्रा आग से पचास प्रतिशत जल गई है।