
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। जनता की सुरक्षा के साथ पुलिस अब परिवारो को टूटने से बचाने के प्रयास में भी आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारी निभा रही है।
इस क्रम में हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने जरा से विवाद पर टूटते हुए घर को न सिर्फ बचाया बल्कि सभी को थाने में बिठाकर पहले समझाया फिर साथ में भोजन करवा कर खुशी-खुशी घर रवाना कर दिया।
ग्वालियर जिले के हस्तिनापुर थाना अंतर्गत चक महरौली के रहने वाले वेदराम अहिरवार उम्र 48 ने दो वर्ष पूर्व तीन बच्चों की मां के साथ शादी की थी।
ममता जाटव कंपू ग्वालियर अपने तीनों बच्चों के साथ वेदराम के घर पत्नी के रूप में रहने आई । बीते दो दिन पहले पति-पत्नी की लड़ाई हुई जिसमें ममता के बेटे ने पिता पर हाथ उठा दिया जो वेदराम को बहुत बुरा लगा।

विवाद इतना बढ़ गया कि वेदराम ने उन चारों को घर से बाहर निकाल दिया। गांव से चार किलोमीटर पैदल चलकर कहीं जाने के लिए हस्तिनापुर में बस का इंतजार कर रहे थे तभी किसी ने महिला को थाने जाकर एसडीओपी से मदद मांगने की बात कही।
महिला अपने बच्चों के साथ हस्तिनापुर थाने आई जहां एसडीओपी बेहट संतोष पटेल व थाना प्रभारी हस्तिनापुर राजकुमार राजावत को पूरी बात बताई।
उन्होंने महिला के पति को बुलाया और पांचों को बैठाकर समझाया। दोनों पक्षों का राजीनामा करवाने और मनमुटाव दूर करवाने के बाद उन्हें साथ में भोजन करवा कर घर की ओर रवाना कर दिया।