Gwalior News: बाजार जाने से पहले बनाएं सामान की सूची
Gwalior News: हम बाजार जाने से पहले एक सूची तैयार करें, जिसमें वह सामान लिखें जो हमारी आवश्यकता की पूर्ति करता है
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 03 Jun 2023 12:57:54 PM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Jun 2023 12:57:54 PM (IST)
Gwalior News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। बाजार में मौजूद दुकानों पर लगा सामान सब बिकने के लिए है। तमाम तरह के आफर और आकर्षित डिजाइन आपको खरीद करने के लिए मजबूर करते है। क्योंकि वह अपना और आपका मन लुभाते है और आफर लालच पैदा करते हैं। हम अनचाही खरीदारी भी कभी कभी कर देते है। जिस चीज की आवश्यकता नहीं होती उसे हम खरीद कर ले आते हैं। लेकिन यह हमारे उपयोग में नहीं आता और वह बेकार में घर में जगह भी घेरता और आपकी जेब से पैसा भी खर्च करा देता है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट, अंकिता बचवानी के मुताबिक जबकि हम अनचाहा सामान खरीदकर रख लेते है, इससे उस सामान की खरीद में कटौती करनी पड़ती है, जिसकी हमें आवश्यकता होती है और अति आवश्यक है तो फिर हमें पैसों की उपलब्धता के लिए किसी से उधार लेना पड़ता है। इससे अच्छा है कि हम बाजार जाने से पहले एक सूची तैयार करें, जिसमें वह सामान लिखें जो हमारी आवश्यकता की पूर्ति करता है, जिससे बाजार में पहुंचने पर दुकान पर आप सबसे पहले उस सामान की ही खरीद करेंगे जो आपकी सूची में है। सूची में खरीदा गया सामान के बाद आपकी जेब में पैसा कम रह जाएगा तो आप अनचाहा सामान नहीं खरीदेंगे। क्योंकि फिर आपको अपने अन्य आवश्यकताएं दिखाई देने लगती है। इसलिए घर की आवश्यकताओं के हिसाब से आप अपनी आर्थिक योजना तैयार करें। जो आपको यह बताता है कि आपके घर की आवश्यकता क्या है और क्या नहीं है। वित्तीय योजना ही आपको घर में हर वह सामान उपलब्ध कराने में मदद करती है जो आपकी मूलभूत आवश्यकता है। अन्यथा मनचाहा सामान आपके घर में कवाड़ एकत्रित करने के अलावा और कोई काम नहीं करता है। इसलिए घर खर्च की वित्तीय योजना तैयार करें और बाजार जाने से पहले सूची।